अखिलेश यादव ने कोरोना से मौतों के लिए भाजपा को बताया जिम्मेदार | SP Akhilesh Yadav

 समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि कोरोना महामारी के समय जब गरीबों व आमजन को सबसे ज्यादा मदद जरूरत थी तब सरकार ने उन्हें अनाथ छोड़ दिया था। कोरोना के कारण जितनी भी जानें गईं हैं उसके लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है। इस बार जनता भाजपा को क्वारंटाइन कर देगी। जनता सब देख रही है। उससे समझदार कोई नहीं है। आज किसान और नौजवान सभी भाजपा का सफाया चाहते हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा में मनभेद ही नहीं बल्कि ‘मठभेद’ भी है। डबल इंजन की सरकार आपस में टकराई जा रही है। सुना है कुछ विधायकों के टिकट बदले जा रहे हैं। भाजपा यदि सारे विधायकों के टिकट भी बदल दे तो भी जीत नहीं पाएगी। सरकार द्वारा टैबलेट व स्मार्ट फोन बांटने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि सरकार बताए कि साढ़े चार साल तक लोगों को कौन सा टैबलेट बांट रहे थे। अमित शाह के मंच पर अजय मिश्र टेनी के दिखने पर अखिलेश ने तंज कसा। कहा कि जब लखीमपुर खीरी वाले मंत्री, गृह मंत्री के साथ हैं तो जनता को कहां से न्याय मिलेगा। भाजपा चाहे जितनी भी रणनीति बना ले, जनता ने भाजपा को हराने का मन बना लिया है।

SP President Akhilesh Yadav again told BJP responsible for deaths from Corona  said this time public will quarantine

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को पूर्व राज्यसभा सदस्य हरेंद्र मलिक व उनके पुत्र पूर्व विधायक पंकज मलिक को अपनी पार्टी में शामिल कराया। हरेंद्र मुजफ्फरनगर के बड़े किसान नेता हैं। वह चार बार विधायक और एक बार राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं। उनके बेटे भी दो बार विधायक रह चुके हैं। दोनों ने ही कुछ समय पहले कांग्रेस से इस्तीफा दिया था।

इससे पहले हरेंद्र मालिक ने कहा कि आज प्रदेश की जनता त्राहि त्राहि कर रही हैं। सबकी निगाह सपा की ओर है। भाजपा को कोई हरा सकता है तो वह सपा है। संविधान, किसान व रोजगार की रक्षा के लिए हमने सपा में आने का निर्णय लिया हैं। पूर्व विधायक पंकज मालिक ने कहा कि हर एक व्यक्ति पश्चिम यूपी से भाजपा को हटाने का काम करेगा।

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण को बताया घटिया : अखिलेश ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण को घटिया बताते हुए कहा कि आखिरकार देश की बड़ी कंपनियों को टेंडर क्यों नहीं दिए गए। लागत घटाने के लिए इन्होंने बीच के डिवाइडर की चौड़ाई कम कर दी। इस प्रोजेक्ट में भाजपा के सहयोगी व चहेतों को टेंडर दिया गया। उन्होंने भाजपा के मेयर के भाई की कंपनी को भी टेंडर दिए जाने पर सवाल उठाए।

उनसे अच्छा मंदिर मैं बनाऊंगा : अमित शाह द्वारा अखिलेश यादव पर राम मंदिर निर्माण के लिए पांच हजार रुपये चंदा न देने के बयान पर सपा अध्यक्ष ने कहा कि उनसे अच्छा मंदिर मैं बनाऊंगा। मंदिर कहां बनेगा इस पर उन्होंने कहा कि हमारे भगवान हैं जहां मर्जी होगी वहां बनाएंगे। उन्होंने कहा कि हमने तो मुख्यमंत्री आवास में बहुत सुंदर मंदिर बनवाया है। उसका भी नक्शा पास नहीं है। सरकार चाहे तो उसे भी बुलडोजर चलाकर गिरा दे।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक प्रश्न पर कहा कि सपा कद्दावर और बहादुर नेताओं को ही अपनी पार्टी में शामिल करा रही है। मऊ में ओम प्रकाश राजभर के साथ हुई बड़ी रैली का हवाला देते हुए कहा कि पूर्वांचल का रास्ता भाजपा के लिए पहले ही बंद कर दिया था अब पश्चिम से हरेंद्र मलिक व उनके बेटे के आने से पश्चिम का रास्ता भी बंद हो गया है। पूर्वांचल व पश्चिम के बीच में तो हम खुद मौजूद हैं। भाजपा का पूरी तरह सफाया कर देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने तो हमारा चुनावी गाना तक नकल कर लिया। भाजपा के लोग पिछले दिनों कुशीनगर का एयरपोर्ट देखने गए थे अब वह भी बहुत जल्दी बिक जाएगा।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *