आक्सीजन कंसंट्रेटर भेजने का अभियान शुरू, कोरोना के खिलाफ भारत की मदद जारी रखेगा अमेरिका | America

अमेरिका ने भारत को अपना महत्वपूर्ण साझेदार बताते हुए कहा है कि वह कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ उसकी मदद करना जारी रखेगा। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन भारत को 10 करोड़ डालर (लगभग 730 करोड़ रुपये) की मदद देने का एलान कर चुके हैं। इतना ही नहीं सहायता कार्यक्रम में वे व्यक्तिगत रूप से भी दिलचस्पी ले रहे हैं।

India was there for us, we will be there for them: US President Biden on India's  Covid-19 crisis - Coronavirus Outbreak News

आक्सीजन कंसंट्रेटर भेजने का अभियान शुरू किया

भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच न्यूयार्क स्थित एक सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम भंडारी ने देशभर के शहरों में आक्सीजन कंसंट्रेटर और अन्य आवश्यक चिकित्सा सामग्री भेजने का अभियान शुरू किया है। जयपुर फुट यूएसए के अध्यक्ष भंडारी ने अपने संगठन की ओर से ब्रेथ बैंक को 21 आक्सीजन कंसंट्रेटर मुहैया कराया है। ब्रेथ बैंक जयपुर का एक संगठन है, जो गंभीर मरीजों को चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराता है।

सेवा इंटरनेशनल, एएपीआइ के डाक्टर दे रहे मुफ्त सलाह

अमेरिका में रहने वाले भारतीय समुदाय के दो संगठनों ने भारत में कोरोना के मरीजों को मुफ्त चिकित्सा सलाह देने के लिए हाथ मिलाया है। इन संगठनों में अमेरिकन एसोसिएशन आफ फिजिशियन्स आफ इंडियन ओरिजिन (एएपीआइ) और गैर लाभकारी संस्था सेवा इंटरनेशनल शामिल हैं। इन दोनों संगठनों के डाक्टर ईग्लोबलडाक्टर्स आनलाइन प्लेटफार्म के जरिये भारत में कोरोना के मरीजों को मुफ्त परामर्श दे रहे हैं। ईग्लोबलडाक्टर्स के अध्यक्ष और सह-संस्थापक डा. श्रीनि गंगासनी ने बताया कि पिछले 10 दिनों में इन दोनों संगठनों के 100 से ज्यादा डाक्टर इस प्लेटफार्म से जुड़ चुके हैं।                    

साकी ने कहा, इसमें कोई संदेह नहीं है कि राष्ट्रपति महामारी की स्थिति पर लगातार नजरें बनाए हुए हैं। यह बात उनके ध्यान में है कि महामारी किस तरह अमेरिका के महत्वपूर्ण साझेदार भारत समेत दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों को प्रभावित कर रही है। हम जो मदद मुहैया करा सकते हैं, उसको लेकर हम प्रतिबद्ध हैं। एक अन्य सवाल के जवाब में साकी ने कहा कि हम यूएस एजेंसी फार इंटरनेशनल डेवलपमेंट द्वारा जुटाए गए फंड से सात खेप राहत सामग्री भारत भेज चुके हैं। जो मरीज कोरोना से लड़ाई लड़ रहे हैं, उनके लिए यह मदद काफी महत्वपूर्ण है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *