अमित शाह ने गुजरात में कई विकास परियोजनाओं का किया शुभारंभ | Gujarat Latest News

 गुजरात में रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने साणंद, बावला और दस्करोई तालुका में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इससे पहले अमित शाह ने अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण (एयूडीए) द्वारा नवनिर्मित लाइब्रेरी का दौरा किया। अमित शाह ने अहमदाबाद में 244 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन किया। सोमवार को अमित शाह गांधीनगर के नंदीपुर गांव में 12 एकड में फैली झील के सौंदर्यीकरण योजना की शुरुआत करेंगे तथा नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी के नारकोटिक्‍स एंड साइकोट्रिक सब्‍स्‍टेंसेज डिटेक्‍शन सेंटर का उद्घाटन करेंगे। यहीं पर महिला सुरक्षा पर आयोजित कॉन्‍फ्रेंस में शिरकत करेंगे। इससे पहले सोमवार सुबह अमित शाह अपने परिवार के साथ भगवान जगन्‍नाथ मंदिर पर मंगला आरती में शामिल होंगे। इधर, गुजरात के गृह राज्‍यमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने रथयात्रा के मार्ग की सुरक्षा का जायजा लेने के बाद कहा कि कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए कड़े सुरक्षा बंदोबस्‍त में रथयात्रा निकलेगी।

ANI on Twitter: "Ahmedabad, Gujarat: Union Home Minister Amit Shah launches  various development projects at Sanand, Bawla and Daskroi taluka.…  https://t.co/hUU5TuOaeh"

रथयात्रा त्रिस्‍तरीय सुरक्षा घेरे में निकलेगी। दर्शनार्थियों को टीवी पर लाइव दर्शन की अपील की गई है। रथयात्रा के मार्ग पर सीसीटीवी लगेंगे तथा स्‍थानीय पुलिस थानों से लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी। सुबह सात से दोपहर 12 बजे तक ही यात्रा निकलेगी, इस दौरान सात डीसीपी, 14 एसीपी, 44 पुलिस निरीक्षक, 98 पीएसआइ, एसआरपी, सीआरपीएफ व गुजरात पुलिस के हजारों जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे। रथयात्रा के साथ बम डिटेक्‍शन एंड डिस्‍पोजल स्‍क्‍वॉड की 10 टीमें, चेतक कमांडो, डॉग स्‍क्‍वॉड तैनात रहेंगे तथा 15 ड्रोन के जरिए रथयात्रा की निगरानी होगी।

इधर, भगवान जगन्‍नाथ के नेत्रोत्सव विधि में गुजरात विधानसभा अध्‍यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी, भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष सीआर पाटिल तथा गृह राज्‍यमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा शामिल हुए। इन नेताओं ने सुबह मंदिर में ध्‍वज लहराया तथा महाआरती में शामिल हुए। अहमदाबाद के आराध्‍य देव भगवान जगन्‍नाथ की 12 जुलाई को 144वीं रथयात्रा से पहले शनिवार सुबह नेत्रोत्‍सव का आयोजन किया गया। गुजरात विधानसभा के अध्‍यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी, प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष सीआर पाटिल, गृह राज्‍यमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा आदि नेता इसमें शामिल हुए।

भगवान जगन्‍नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलराम शनिवार सुबह सरसपुर ननिहाल से जमालपुर स्थित निजमंदिर पहुंचे। यहां उनकी आंखों पर पट्टी बांधी गई, इसे नेत्रोत्‍सव विधि कहते हैं। इसके बाद ध्‍वजारोहण तथा महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें विधानसभा अध्‍यक्ष, अहमदाबाद महापौर किरीट भाई परमार, भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष, गृह राज्‍यमंत्री के अलावा शहर भाजपा अध्‍यक्ष व पूर्व महापौर अमित शाह आदि नेता शामिल हुए। अमित शाह ने अहमदाबाद में सिविक सेंटर का उद्घाटन किया। इस मौके पर अमित शाह के साथ भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह अमित शाह अपने परिवार के साथ भगवान जगन्‍नाथ मंदिर पर मंगला आरती में शामिल होंगे।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *