मुंबई बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में राम लला के दर्शन कर पूजा-अर्चना की है। अमिताभ बच्चन अपने पुत्र अभिषेक बच्चन के साथ 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए थे। अमिताभ बच्चन एक बार फिर से राम मंदिर में दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचे।
भारी सुरक्षा प्रबंधों के बीच अमिताभ ने राम जन्म भूमि परिसर में प्रवेश किया और राम लला की पूजा अर्चना की। इस दौरान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। सामने आईं तस्वीरों में अमिताभ बच्चन हाथ जोड़ राम लला की मूर्ति के सामने खड़े हैं।
22 जनवरी को भगवान राम के दर्शन करने के बाद अमिताभ ने जय सिया राम लिखते हुए रामलला के दिव्य स्वरुप की फोटो इंस्टा पर पोस्ट की थी. इस समारोह में वो अपने बेटे अभिषेक बच्चन और अनिल अंबानी के साथ पहुंचे थे. उस दौरान बिग बी की यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई थी. अमिताभ बच्चन ने हाथ जोड़कर दोनों का अभिवादन किया था. पीएम संग बिग बी की मुलाकात का वीडियो वायरल हुआ था। बता दें कि अमिताभ बच्चन ने भी अयोध्या में जमीन खरीदी है। बिग बी ने अयोध्या में 10 हजार वर्ग फुट का एक प्लॉट खरीदा है। बिग बी का ये प्लॉट 7 स्टार प्रोजेक्ट द सरयू में है, जो कि प्रसिद्ध सरयू नदी के किनारे है। खास बात तो ये है कि बिग बी के प्लॉट की दूरी राम मंदिर से कुछ 15 मिनट की दूरी पर है।