56 वर्ष बाद AMU के कार्यक्रम में शामिल होने वाले पहले PM होंगे



लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने लगातार दूसरे कार्यकाल में अनोखे काम कर रहे हैं।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 22 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम को पीएम मोदी बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करेंगे।

इससे पहले अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में 56 वर्ष पहले पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री सम्मिलित हुए थे। 

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) की स्थापना के सौ वर्ष पूरा होने पर 22 दिसंबर को पीएम मोदी ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से शामिल होंगे।

इसके साथ यह पहला मौका होगा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एएमयू के किसी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इंतजामिया ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

इससे पहले 19 दिसंबर 1964 को तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने एएमयू में दीक्षांत समारोह को संबोधित किया था।

22 को शताब्दी समारोह के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी शामिल होंगे।

पहले विश्वविद्यालय ने घोषणा की थी कि शताब्दी समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि हो सकते हैं। मुख्य अतिथि के नाम में बदलाव अंतिम समय में किया गया है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *