भारतीय बीज निगम (JCI) व भारतीय पटसन निगम (NSC) के मध्य आज एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए। इस अवसर पर वस्त्र व महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी जी भी उपस्थित रहीं।
इस एमओयू के माध्यम से चालू वित्तीय वर्ष में नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन द्वारा जूट कॉर्पोरेशन ऑफ़ इण्डिया को जूट के प्रमाणित बीज उपलब्ध कराये जायेंगे। इसके तहत 10 हज़ार क्विंटल प्रमाणित बीजों की आपूर्ति के आलावा एनएससी वितरण चैनलों के माध्यम से किसानों को 16 हज़ार क्विंटल प्रमाणित बीजों की आपूर्ति करेगा। जूट कॉर्पोरेशन ऑफ़ इण्डिया के 100 से अधिक विभागीय खरीद केंद्र किसानों को बीजों की आपूर्ति के लिए सेवाएं देंगे। नेशनल सीड कॉर्पोरेशन ने अच्छा काम किया है, इसके बीज की गुणवत्ता अच्छी और दाम तुलनात्मक रूप से कम होते हैं, जिसका लाभ किसानों को मिल रहा है।