विधायक परगट सिंह ने लगाए गंभीर आरोप, कैप्टन अमरिंदर सिंह पर साधा निशाना | Latest News

 अब पार्टी के अपने ही विधायक परगट सिंह ने सरकार पर धमकाने का आरोप लगाए हैं। कहा, मुझे सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के राजनीतिक सलाहकार संदीप संधू का फोन आया था। संधू ने धमकी दी कि तुम्हारी लिस्टें बना ली हैं, तुझे ठोकना है। अब वह सजा भुगतने के लिए तैयार रहें। परगट सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू के पक्ष में भी बात की। कहा कि अगर सरकार के पास नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ सुबूत हैं तो दो सालों से दबाकर क्यों रखे हैं।

पिछले कई दिनोॆ से कांग्रेस में मचे घमासान की यह आज अकेली कड़ी नहीं थी, बल्कि बेअदबी कांड को लेकर जो जो भी कार्रवाई न करने को लेकर आवाज उठा रहा था या अलग से अपने विधायकों की बैठकें कर रहा था उनके खिलाफ पुराने मामले खुलने लगे हैं। नवजोत सिद्धू के खिलाफ कई मामलों का एक डोजियर विजिलेंस ने भी तैयार किया हुआ है।

People want to see Amarinder of 2002, perception of Cong govt poor: Pargat  Singh | Cities News,The Indian Express

आज दो साल पुराने एक मामले में तकनीकी शिक्षा मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीष गुलाटी ने भी कहा है कि अगर सरकार ने इस मामले में जवाब न दिया तो वह भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगी। परगट सिंह ने कहा कि इन धमकियों के पीछे मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह हैं, लेकिन वह डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आर्म-ट्वीस्टिंग वाला के जरिए कैप्टन उनकी आवाज को दबाना चाहते हैं तो यह आवाज दबने वाली नहीं है।

नवजोत सिंह सिद्धू की ओर से गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामले में पिछले लंबे समय से आवाज उठाने को लेकर उनके खिलाफ विजिलेंस की फाइलें खुलने की खबरें अभी सुर्खियों में ही थीं कि अब उनके विधायक परगट सिंह के खिलाफ भी एक प्रापर्टी के मामले जांच करवाने की धमकियां मिलनी शुरू हो गईं हैं। यह धमकियां कोई और नहीं बल्कि मुख्यमंत्री के पॉलिटिकल सेक्रेटरी कैप्टन संदीप संधू ने उन्हें वीरवार शाम को दीं। कहा कि उनके खिलाफ भी मामला तैयार है। आपको भी ठोक दिया जाएगा।

इस पर परगट सिंह ने पलटवार के साथ कैप्टन संदीप संधू से कहा कि विजिलेंस का कोई अफसर ऐसा लगाना जिसकी टांगें भार झेलती हों। मेरा यह मैसेज कैप्टन को जरूर पहुंचा दें। परगट यही नहीं रुके, अगले दिन उन्होंने एक बार फिर से कैप्टन संदीप संधू को फोन करके पूछा कि क्या उन्होंने मेरा मैसेज मुख्यमंत्री को दे दिया था कि नहीं।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *