एक मुफ्त समाधान योजना का लेवें लाभ, महज 20 दिन शेष... | Soochana Sansar

एक मुफ्त समाधान योजना का लेवें लाभ, महज 20 दिन शेष…

  • एआरटीओ शंकरजी सिंह ने दी जानकारी।


बाँदा। ज़िले मे परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार की एक मुस्त समाधान योजना महत्वपूर्ण है। एआरटीओ शंकर सिंह ने बीते शुक्रवार जानकारी देते हुए बतलाया कि सरकार द्वारा प्रदेश के साथ-साथ जनपद बांदा में भी संचालित किया जा रहा है।  जिसके अंतर्गत जनपद के मोटर मालिकों को बड़ी राहत दी गई है इसमें दो प्रकार के वाहनों का वर्गीकरण किया गया है, जिसमें 7500 किलोग्राम भार वाले समस्त वाहनों का ₹200 परिवहन कार्यालय बांदा में जमा कर करके तथा 7500 किलोग्राम से अधिक भार वाले समस्त वाहनों को ₹500 पंजीयन शुल्क जमा कर करके इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत कोई भी मोटर मालिक जिसका टैक्स बकाया है और पेनाल्टी उसके साथ इंक्लूड है लगी हुई है तो ऐसी पेनल्टी पर शतप्रतिशत छूट दी जा रही है।

गौरतलब है कि यह योजना 6 नवंबर 2024 से 5 फरवरी 2025 तक संचालित है इस योजना में बहुत कम दिन शेष बचे है। उन्होंने कहा कि वाहन मालिकों से विशेष रूप से अपील है कि इस योजना का लाभ उठाएं और अपना टैक्स पेनेल्टी से मुक्ति पाई जा सकती है। यह जानकारी  एआरटीओ परिवहन शंकरजी सिंह के द्वारा जनपद के सभी वाहन मालिकों को दी जाती है  कि मात्र 20 दिन शेष रह गए हैं कृपया समय से इस योजना का लाभ उठाएं और पेनाल्टी में शतप्रतिशत छूट प्राप्त करें।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *