लाखों वाहनचालक ध्यान! दें ज् टोल प्लाजा की पर्ची हुई महंगी, 1 अप्रैल से नई दरें लागू

नई दिल्ली (आरएनएस)। नए वित्तीय वर्ष में आप अपनी जेब और ढीली करने के लिए तैयार रहें। इसकी वजह है टोल प्लाजा पर ली जाने वाली पर्ची फीस का महंगा होना। इसकी मंजूरी सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने दे दी है और एक अप्रैल से टोल के रेट बढ़ जाएंगे। अगर लखनऊ से होकर गुजरते हैं तो आपको पहले से अधिक पैसे देने पड़ेंगे लेकिन आशंका है कि देश के बाकी स्थानों पर कहीं नई दरें लागू न हो जाएं। वैसे नए फैसले का करीब तीन लाख वाहन चालकों पर असर पड़ेगा। एनएचएआई के परियोजना निदेशक सौरभ चौरसिया के मुताबिक वर्ष 2024-25 का नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

लखनऊ से तीन राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने टोल प्लाजा से गुजरने वाले लोगों पर इसका सीधा असर होगा। इसमें कानपुर हाइवे पर स्थित नवाबगंज, अयोध्या पर अहमदपुर, रोहिणी, शाहबपुर, बारा और रायबरेली रोड पर दखिना, बहराइच रोड पर दुलारपुर, गुलालपुरवा समेत अन्य शामिल हैं।


टोल प्लाजा नवाबगंज
एकल यात्रा  पुरानी दर नई दर
कार 90 95
बस, ट्रक 310 320
टोल प्लाजा  अहमदपुर, अयोध्या रोड
एकल यात्रा पुरानी दर नई दर
कार 115 115
बस, ट्रक 385 395

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *