बर्फ की चादर से ढका बद्रीनाथ मंदिर, देश की राजधानी समेत कई

बर्फ की चादर से ढका बद्रीनाथ मंदिर, देश की राजधानी समेत कई राज्यों में हुई बारिश


नई दिल्ली ,12 दिसंबर देश के पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी और राजधानी समेत कई राज्यों में हो रही हल्की बारिश शुरू हो गई।

वहीं उत्तराखंड का बद्रीनाथ मंदिर बर्फ की चादर से ढक गया। 12 दिसंबर यानी आज पहले दिनों की अपेक्षा दिल्ली समेत कई राज्यों में काफी बदलाव देखने को मिला।

आज दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 घंटों के दौरान दक्षिण-दिल्ली

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, द्वारका और ढ्ढत्रढ्ढ हवाईअड्डे पर हल्की बारिश हो सकती है।

हिमालय के क्षेत्र से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके पड़ोसी शहरों में 11-12 दिसंबर को हल्की बारिश होने का अनुमान लगाया गया था।

जबकि जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग द्वारा जारी किए बयान के मुताबिक, दिल्ली के कुछ इलाकों में कोहरा, हल्की बारिश और बादल छाए रहे।

भारत के मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि राष्ट्रीय राजधानी में आज हल्की बारिश या बूंदा-बांदी के साथ न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

पिछले काफी दिनों से दिल्ली की हवा गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में हल्की बारिश से दिल्लीवासियों को प्रदूषण से भी राहत मिल सकती है।

उधर, उत्तर भारत में स्थित बिहार में कोहरे की धुंध से कई इलाकों में विजिबिलिटी कम हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोहरे की घनी परत के कारण विजिबिलिटी जीरो होने से यातायात प्रभावित हुआ है।

इस बीच मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि फिलहाल अगले 2-3 दिनों तक कोहरे और धुंध से राहत नहीं मिलेगी।

वहीं राजधानी पटना के मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के सभी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। बताया जा रहा है

कि अगले दो दिन पटना का अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *