- ज़िला न्यायधीश जी ने अधिवक्ता बंधुओं से आपसी बातचीत के बाद समस्या समाधान का आश्वासन दिया है।
- डीजे व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट से वार्ता होने के बाद काम पर लौट रहे सारे अधिवक्ता।
बाँदा। ज़िले मुख्यालय के सभी अधिवक्ताओं ने विगत कई दिन से कार्य बहिष्कार और क्रमिक हड़ताल के खत्म होने की घोषणा कर दी। ज़िला न्यायधीश माननीय बब्बू सारंग व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट से आपसी संवाद के बाद सभी वकीलों ने सोमवार से कार्यदिवस सुचारू रूप से चलने की बात कही है। उल्लेखनीय है कि जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष व वरिष्ठ वकील श्री अशोक दीक्षित जी के नेतृत्व मे सारे अधिवक्ता कई दिन से क्रमिक हड़ताल पर थे। ज़िला अधिवक्ता प्रतिनिधि मंडल हड़ताल पर बैठ रहा था। ज़िला न्यायधीश बब्बू सारंग व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सभी से संवाद किया और उचित समाधान का आश्वासन दिया है। इस संवाद मे पूर्व वरिष्ठ अधिवक्ता व संघ अध्यक्ष, वर्तमान बार संघ अध्यक्ष सहित श्री शंकर सिंह,श्री अशोक दीक्षित, श्री जागेश्वर यादव,श्री रामस्वरूप सिंह,श्री राजेश दुबे,श्री एजाज अहमद,श्री वेदप्रकाश गुप्ता सहित अन्य युवा अधिवक्ता भी उपस्थित रहे।