बाँदा विकास प्राधिकरण मवई और महोखर मे बनाएगा ‘ग्रीन सिटी’

“बीडीए शहरी विस्तारीकरण व नए शहर प्रोत्साहन योजना अंतर्गत प्रोजेक्ट के लिए पहले चरण मे 35 व दूसरे चरण मे 54 हेक्टेयर ज़मीन अधिग्रहण करेगा।”

बाँदा। शुक्रवार को विकास प्राधिकरण बाँदा की बोर्ड बैठक मंडल आयुक्त श्री बालकृष्ण त्रिपाठी के निर्देशन मे सम्पन्न हुई। डीएम नगेन्द्र प्रताप, एडीएम राजस्व अमिताभ यादव, बीडीए प्रभारी एक्सईएन आरपी यादव ने इसमे सहभागिता की है। मिली जानकारी मुताबिक शहरीकरण विस्तार योजना व नए शहर प्रोत्साहन योजना अंतर्गत विकास प्राधिकरण ग्राम मवई व महोखर मे ग्रीन सिटी बनाएगा। इसके पोर्टल पर भूखंड खरीद हेतु आवेदन भी मांग लिए गए है। पहले चरण मे 35 हेक्टेयर व दूसरे चरण मे 54 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण की जाएगी। बैठक मे हरित पट्टी भू उपयोग को परिवर्तित करने से पहले तैयारी करने को कहा गया है। महायोजना 2031 पर सुझाव समायोजन हेतु शासन को स्वीकृति भेजने की बात कही गई। बैठक में मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी के समक्ष बीडीए सचिव संदीप केला ने एजेंडा बिंदुओं को प्रस्तुत किया।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *