@आशीष सागर दीक्षित, बाँदा
- सीएम बाँदा ने दो दिनों के अंदर तकरीबन दो दर्जन के आसपास अवैध बनी पक्की दुकानों को ध्वस्थीकरण करण करने के आदेश दिया है।
- डीएम के निर्देश पर कार्यवाही, जुर्माना की नसीहत पर अभियान।
बाँदा। शहर की यातायात व्यवस्था को दुरस्त रखने के मद्देनजर ज़िले मे गाहेबगाहे अभियान चलता रहता है। उस क्रम मे सिटी मजिस्ट्रेट संदीप केला ‘अतिक्रमण हटाओ अभियान’ के बेहद सख्त नजर आए है। सिटी मजिस्ट्रेट बाँदा ने टीम के साथ शहर के बाबूलाल चौराहा के समीप स्थित कालीदेवी मंदिर और उसके सामने बने बिजली दफ्तर की बाउंड्री के आगे निर्माण की गई लगभग दो दर्जन के करीब अवैध पक्की दुकानों हटाने का निर्देश दिया है। उन्होंने सख्त लहजे मे कहा कि उक्त अतिक्रमण कर्ता दो दिनों के अंदर नहीं दुकान खाली करतें है तो बुलडोजर के माध्यम से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी।
बतलाते चले कि सिटी मजिस्ट्रेट के साथ मौके पर रहे नगर पालिका के आरआई रामजस ने नगर मजिस्ट्रेट को नोटिस की जानकारी देते हुए बताया कि नगर पालिका नें कई बार इन दुकानों को हटाने के लिए नोटिस दी गई है। इसके बावजूद इन्होंने अभी तक अतिक्रमण नहीं हटाया है। शहर के बाबूलाल चौराहा मे अनाधिकृत तरीके से ई रिक्शा, ऑटो, प्राइवेट बस वाले लगातार सड़क यातायात व्यवस्था को बाधित करके अवैध तरीके से वाहनों को खड़ा करने का काम करते है। इन्हें कुछ स्थानीय दबंगों और वसूली कर्ताओं का संरक्षण रहता है। वहीं स्थानीय चौकी भी नजरअंदाज करती रहती है। अवैध कब्जों को पक्का करने वालों को नगर मजिस्ट्रेट नें कड़ी फटकार लगाई है। इस चौराहे मे शहर की सबसे व्यस्त ट्रैफिक व्यवस्था रहती है। वहीं अवैध वाहन स्टैंडों और ई-रिक्शा के बेतरतीब खड़े होने से लोग जाम की समस्या से परेशान थे। स्थानीय दुकानदारों द्वारा सड़क तक सामान सजाने और ठेले लगवाने की वजह से पटरियों पर भी कब्जा कर लिया गया है।
अभियान के दरमियान सिटी मजिस्ट्रेट ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी है। लेकिन सरकारी सख्ती का असर अतिक्रमण कर्ताओं पर अधिकारियों के जाते ही खत्म हो जाता है। ठीक वैसे जैसे यह अतिक्रमण मुख्य बाजार मार्ग सब्जीमंडी रोड, शंकरगुरु चौराहा, प्रकाश टाकीज रोड पर मार्किट के व्यापार मंडल नेताओं की बदौलत आबाद रहता है। चार-पांच व्यापारी नेताओं ने शहर के व्यापारी अवैध अतिक्रमण कर्ताओं को संरक्षण दिया है। सिटी मजिस्ट्रेट के 22 जनवरी को चलाये
इस अभियान मे वरिष्ठ सफाई निरीक्षक हेमंत प्रसाद,संजीत बाबू, नवल बाबू, गौरव श्रीवास्तव, मोनू कुशवाहा सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।