- जीआरपी पुलिस ने चोरी के मोबाइल सहित चोर को दबोचा।
बांदा। ज़िले के रेलवे स्टेशन परिसर और ट्रेनों से लोगों के मोबाइल फोन व पॉकेट चोरी करने वाले अभियुक्त को बांदा रेलवे जीआरपी पुलिस ने चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। गौरतलब है की बीते 9 दिसंबर 2024 को अतर्रा आउटर की ओर आरपीएफ बैरिक के आगे बने ओवर ब्रिज से करीब 20 मीटर पर बहद रेलवे स्टेशन बाँदा के पास से एक शातिर चोर कनक सिंह राजपूत पुत्र श्याम सिंह राजपूत निवासी पपरेंदा को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से एक अदद चोरी का मोबाइल फोन कम्पनी पोको पुलिस ने बरामद किया है।बताया गया की रेलवे अनुभाग झांसी के पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में चोरी लूट की घटनाओ पर अंकुश लगाये जाने हेतु निरन्तर चल रहे अभियान के क्रम में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
रेलवे स्टेशन बाँदा व आस पास के स्टेशनो पर ट्रेनो में यात्रियो को टारगेट कर चोरी की घटना को अंजाम देता था।