@आशीष सागर दीक्षित,बाँदा/ बुंदेलखंड।
- नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमती मालती बासु, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती विनोद जैन, सदर विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, हिन्दू संगठन से जुड़े प्रभाकर सिंह चंदेल,बीजेपी जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिपाठी आदि अन्य बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित थे।
- प्रदर्शन अशोक लाट तिराहे से कलेक्ट्रेट परिसर होता हुआ संकट मोचन मंदिर के सामने मैदान मे एक जनसभा के साथ समाप्त हुआ।
- बांग्लादेश मे हिंदुओ पर हिंसा रोकने वास्ते राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन दिया गया।
- प्रदर्शन कर्ताओं ने वंदेमातरम एवं जय श्रीराम के नारों से माहौल बनाया।
बाँदा। आज शहर मे हिंदू संगठनों का बड़ा प्रदर्शन हुआ। बाँदा मे सत्तारूढ़ पार्टी नेताओं के साथ आरएसएस, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, बीजेपी के नेताओं ने एकजुट होकर बांग्लादेश की अ-पदस्थ / सेना के तख्ता पलट के बाद निर्वासित प्रधानमंत्री शेख हसीना के समर्थन व इस्कान मंदिर के महंत को गिरफ्तार करने का पुरजोर विरोध किया है।
बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार के विरोध में आज बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के बैनर से सभी हिंदुओं के पास जाकर संपर्क किया गया। वहीं संकट मोचन के सामने एकत्र होकर जनसभा की गई। संगठन ने एकजुटता की अपील करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन दिया है। शहर के बीजेपी नेताओं ने भी इसमे सहभागिता की है।
सत्तारूढ़ दल ने बांग्लादेश मे हिंदुओं पर हो रहे हमलों को वैश्विक हिन्दू अस्मिता से जोड़ लिया है। यूपी मे अन्य ज़िला स्तर पर भी यह प्रदर्शन हुये है। बाँदा मे उपरोक्त प्रदर्शन पर बड़ी संख्या मे युवा भी थे जो जय श्री राम के नारे लगा रहे थे। आज प्रदर्शन मे चंद्र मोहन द्विवेदी दादा बजरंग दल, पंकज अग्रवाल, प्रभात अग्रवाल राकेश चौरसिया सनी धुरिया आदि युवा शामिल रहे।