@आशीष कुमार / आशीष सागर
बाँदा। चित्रकूट धाम मंडल आयुक्त श्री बालकृष्ण त्रिपाठी एवं जिलाधिकारी श्री नगेंद्र प्रताप ने आज सर्दी के मद्देनजर दृष्टि बाधित बच्चों को गर्म कपड़ों का वितरण किया है। खबर मुताबिक बाँदा के स्पर्श राजकीय दृष्टि बाधित बालक इंटर कॉलेज, महोखर में विद्यालय में छात्रों को सर्दी के मौसम में बचाव हेतु गर्म कपड़ों का वितरण किया गया है। इस आयोजन मे मंडल आयुक्त व जिलाधिकारी बांदा द्वारा विद्यालय के छात्रों को वूलेन जैकेट एवं वॉर्मर, इनर तथा फल का वितरण किया गया है।
मंडल आयुक्त व जिलाधिकारी ने बच्चों / छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वह अपनी शक्ति को पहचाने, उनमें कई ऐसे छात्र हैं जो अपनी क्षमता एवं योग्यता से अपने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कर सकते है। गर्म कपड़ों के मिलने से बच्चों मे उत्साह देखने को मिला। आज के इस आयोजन मे उपनिदेशक दिव्यांग कल्याण विभाग, उप जिलाधिकारी सदर श्री अमित शुक्ला, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी बांदा श्री अभिषेक चौधरी, तहसीलदार, विद्यालय प्रधानाचार्य एवं विद्यालय के शिक्षक तथा श्री मनोज जैन उपस्थित रहे।