- घर के हाते मे करता था गांजा की खेती। भारी मात्रा मे गांजा बरामद।
बाँदा। ज़िले के कस्बा- तहसील अतर्रा मे ऑपरेशन ईगल के तहत पुलिस को सफलता मिली। अपराधियों पर नियंत्रण के क्रम मे जानकारी मुताबिक बीती रात्रि को दरम्यान गश्त और चेकिंग के वक्त कारखास मुखबिर की सूचना पर गोपनीय जानकारी मिली कि कस्बे के ग्राम आऊ मे एक व्यक्ति अपने घर के अंदर बने हाते मे प्रतिबंधित अवैध गांजे की खेती की कर रहा है। इस सूचना पर तत्काल क्षेत्र की पुलिस टीम द्वारा ग्राम आऊ में मौके पर छापेमारी की गई। छापेमारी मे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही मौके से 20 किलो 700 ग्राम अवैध हरा गांजा बरामद किया गया है। इस मामले मे थाना अतर्रा पर अभियोग पंजीकृत किया गया है।
वहीं गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम रवि मिश्रा पुत्र राजाराम मिश्र निवासी ग्राम आऊ बताया है। अतर्रा थानाध्यक्ष कुलदीप तिवारी ने उक्त पुलिस टीम मे शामिल उप निरीक्षक प्रेमपाल सिंह, दीपक कुमार सैनी, प्रदीप कुमार सोनी, सोनू त्यागी, पंकज आर्या, शुभम सिंह, महिला कांस्टेबल पूजा रावत शामिल को ऑपरेशन ईगल की इस कामयाबी पर हौसला-अफजाई की है। उन्होंने बताया कि आगे भी अभियान चलता रहेगा ताकि सरकार की मंशा अनुरूप कानून व्यवस्था चाक चौबंद रहे।