- गांजे की खेती करने वाले 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।
- इन अभियुक्तों के कब्जे से 166.65 किलोग्राम अवैध हरा गांजा किया गया बरामद।
- अभियुक्तों द्वारा अपने घर के हाते में की जा रही थी अवैध गांजे की खेती ।
बाँदा। मुख्यमंत्री जी यूपी शासन की मंशा अनुरूप अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम मे बाँदा अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रयागराज भानू भास्कर के मार्गदर्शन एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा अजय कुमार सिंह के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के नेतृत्व मे जनपद बांदा को नशा मुक्त बनाने के अभियान गति पर है।
इस कड़ी मे “ऑपरेशन ईगल” चलाया जा रहा है। इस अभियान से अब तक कई बड़ी कार्यवाही मादक पदार्थों की अवैध तस्करी करने वालों पर की गई है । उन अपराधी की धरपकड़ जारी है। बीते 16 और 17 जनवरी 2025 की रात्रि को थाना अतर्रा पुलिस द्वारा अवैध गांजे की खेती करने वाले 02 अभियुक्तों को थाना अतर्रा क्षेत्र के ग्राम खम्हौरा से उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। गौरतलब हो कि थाना अतर्रा पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि ग्राम खम्हौरा में कुछ लोग द्वारा अपने घरों के अन्दर हाते में अवैध गांजे की खेती की जा रही है । इस खास सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा ग्राम खम्हौरा में रणधीर सिंह व नग्गू ठाकुर के घर मौके पर छापेमारी कर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । जबकि एक अभियुक्त कल्लू सिंह पुत्र रणधीर सिंह मौका पाकर फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है ।
जानकारी अनुसार पुलिस द्वारा मौके से रणधीर सिंह के घर से 72 किलोग्राम अवैध हरा गांजा तथा नग्गू ठाकुर के घर से 94 किलो 650 ग्राम अवैध हरा गांजा बरामद किया गया है । इस सम्बन्ध में थाना अतर्रा में सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया है । पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा टीम की सराहना करते हुए 25 हजार रुपए के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।
गांजा बरामदगी-
▪️166 किलो 650 ग्राम अवैध हरा गांजा
▪️01 मोटरसाइकिल बुलेट
गिरफ्तार अभियुक्त-
- रणधीर सिंह पुत्र बुआ सिंह निवासी खम्हौरा थाना अतर्रा जनपद बांदा ।
- नग्गू ठाकुर पुत्र प्रेम सिंह निवासी खम्हौरा थाना अतर्रा जनपद बांदा ।
फरार/वांछित अभियुक्त-
- कल्लू सिंह पुत्र रणधीर सिंह निवासी खम्हौरा थाना अतर्रा जनपद बांदा ।
पंजीकृत अभियोग-
▪️मु.अ.सं.- 25/25 धारा 8/20(a) एनडीपीएस एक्ट थाना अतर्रा जनपद बांदा ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम- - थानाध्यक्ष अतर्रा श्री कुलदीप कुमार तिवारी
- उ.नि. श्री बालमुकुन्द शुक्ला
- उ.नि. दीपक कुमार सैनी
- उ.नि. श्री काशीनाथ
- उ.नि.श्री सोनू त्यागी
- कां. शुभम सिंह
- म.कां. पूजा रावत शामिल रहीं।