बाँदा। मकर संक्रांति के अवसर पर बाँदा मे दिनभर 14 जनवरी 2025 को उत्सव और भंडारों की रौनक रही। जहां एक तरफ शहर के संकट मोचन मंदिर मे सुबह से सड़क तक लंबी कतारें दर्शनार्थियों की भीड़ को बयान कर रही थी। वहीं दूसरी तरफ केन घाट पर मेला जैसी हलचल सूरज की पहली किरण से थी। हर साल की तर्ज पर संकट मोचन मंदिर मे बहुतायत दान और खिंचड़ी भोज चलता रहा। वहीं सपा के युवा नेता विदित ने खिंचड़ी भोज किया।
पुलिस अधीक्षक बाँदा के नेतृत्व मे पुलिस लाइन गेट पर सुबह से खिंचड़ी भोज का आयोजन किया गया था। आसपास गांवों मे भी खिंचड़ी भोज चलता रहा है। सबसे अधिक भीड़ संकट मोचन मंदिर व बामदेश्वर मंदिर मे रही। केन के राज घाट पर लोगों की भारी भीड़