हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की काट के लिए ट्रंप की नीति पर ही आगे बढ़ेगा बाइडन प्रशासन, क्वाड समूह को देगा मजबूती

Biden Foreign Policy: A New Uncertainty | Stagecraft and Statecraft

बाइडन प्रशासन क्वाड समूह को एक ऐसा आधार मानता है जिस पर रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हिंद-प्रशांत क्षेत्र के संदर्भ में अमेरिकी नीति को तैयार किया जा सकता है। यह बात राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने शुक्रवार को कही। वे संसद द्वारा वित्त पोषित थिंक टैंक यूएस इंस्टीट्यूट ऑफ पीस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि अमेरिका चार देशों के क्वाड समूह को आगे बढ़ाएगा।इस संकेत से साफ है कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की आक्रामकता को अमेरिका कतई बर्दाश्‍त करने के मूड में नहीं है। 

‘क्वाड’ की प्रगति के लिए करेंगे काम

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा कि अमेरिका चार देशों के समूह ‘क्वाड’ की प्रगति के लिए काम करेगा। हम इसे आगे बढ़ाना चाहते हैं। यह एक ऐसी प्रणाली है जिसे हम एक ऐसी बुनियाद के रूप में देखते हैं जिसके जरिए हिंद-प्रशांत क्षेत्र में महत्वपूर्ण अमेरिकी नीति का निर्माण किया जा सकता है। सुलिवन ने यह भी कहा कि बाइडन प्रशासन भी ‘क्वाड’ और पूर्ववर्ती ट्रंप प्रशासन की हिंद-प्रशांत नीति पर आगे भी काम करेगा।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *