CPI-2020 की रिपोर्ट इमरान सरकार के लिए बनी भारत और पड़ोसी मुल्‍कों का हाल

CPI-2020 report poses big trouble for Imran government, India and neighboring  countries aware of corruption – Dainik Jagran | MBS News

ट्रांसपेरेंसी इंटरनैशनल की भ्रष्‍टाचार से जुड़ी एक ताजा रिपोर्ट से पाकिस्‍तान की सियासत गरमा गई है। इस रिपोर्ट में दुनिया के 180 देशों की रैंकिंग में पाकिस्‍तान 124वं पायदान पर पहुंच गया है। कर्ज में डूबे पाकिस्‍तान की भ्रष्‍टाचार के मामले में स्थिति पूर्व से भी बद्तर हो गई है। विपक्ष ने इसके लिए पाकिस्‍तान की मौजूदा इमरान सरकार को जिम्‍मेदार ठहराया है। इस रिपोर्ट के बाद पाकिस्‍तान में एकजुट विपक्ष ने प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आइए जानते हैं कि ट्रांसपैंरसी इंटरनैशनल की 180 देशों की लिस्‍ट में भारत की क्‍या स्थिति है। इसके साथ भारत के मुकाबले चीन, पाकिस्‍तान और बांग्‍लादेश की क्‍या स्थिति है। 

चीन से नौ पायदान नीचे है भारत

ट्रांसपैरेंसी इंटरनैशनल की ताजा रिपोर्ट में भारत 86वें पायदान पर है। वहीं भारत के पड़ोसी देश चीन 78वें स्‍थान पर है। चीन भारत से नौ पायदान ऊपर है। भ्रष्‍टाचार को रोकने के मामले में चीन, भारत से आगे है। भारत के पड़ोसी मुल्‍क पाकिस्‍तान और बांग्‍लादेश की स्थिति काफी नाजुक है। इस तालिका में पाकिस्‍तान 124वें पायदान पर है। बांग्‍लादेश 146वें स्‍थान पर है। हर मौके पर भारत से तुलना करने वाला पाकिस्‍तान भ्रष्‍टाचार के मामले भारत से कहीं आगे है। इस लिहाज से तालिका में भारत अपने पड़ोसी मुल्‍क पाकिस्‍तान और बांग्‍लादेश से अच्‍छी स्थिति में है।  

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *