लखनऊ (यूएनएस)। लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश बीजेपी ने कई क्षेत्रों और जिलों के प्रभारी बदले दिए हैं। दरअसल आज भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों और जिलाध्यक्ष की बड़ी बैठक हुई। इस बैठक में प्रभारियों की नई लिस्ट पर मुहर लगा दी गई है। साथ ही विधानसभा की संचालन समिति बनाई गई है।

इस बैठक में 6 क्षेत्र प्रभारियों को बदल कर संगठनात्मक स्तर पर नए चेहरों को मौका दिया गया है। अवध क्षेत्र के प्रभारी संजय राय को बनाया गया है। काशी क्षेत्र की जिम्मेदारी अमरपाल मौर्य को सौंपी गई है। वहीं, ब्रज क्षेत्र में संतोष सिंह, कानपुर क्षेत्र में अनूप गुप्ता और गोरखक्षेत्र में गोविंद शुक्ला को प्रभारी बनाया गया है।
आज सोमवार को जिला प्रभारियों की भी लिस्ट जारी हुई है। बताया जा रहा है कि बीजेपी के 98 संगठनात्मक जिलों के जिला प्रभारी और 6 संगठनात्मक क्षेत्र के प्रभारी बदले गए हैं। इसी दौरान प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चैधरी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश और हम सब मिलकर 2024 का लोकसभा चुनाव की तैयारी में लग गए हैं।