नई दिल्ली. वर्ल्डकप 2023 के फाइनल (World Cup 2023 Final) में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी. भारत फाइनल 6 विकेट से हार गया. लेकिन 2023 के क्रिकेट वर्ल्डकप का ये परिणाम होगा, शायद किसी भी भारतीय ने नहीं सोचा था. हर कोई जैसे मान चुका था कि इस बार ये ट्रॉफी हमारी ही होगी. लेकिन हार के बाद स्क्रीन पर रोहित शर्मा हो या विराट कोहली, हर किसी की आंखे नम थीं और शायद यही हाल अहमदाबाद के स्टेडियम के बैठे लाखों फैंस और स्क्रीन के सामने बैठे दर्शकों का भी था. लेकिन अब इस हार के बाद हिंदी फिल्मों के एक प्रोड्यूसर ने इस हार का ठीकरा अहमदाबाद के दर्शकों के ऊपर फोड़ दिया है. उनका कहना है कि ‘अहमदाबाद की भीड़ बकवास थी’.

अतुल बोले- अहमदाबाद की भीड़ बकवास थी
‘नीरजा’ और ‘लूप लपेटा’ जैसी फिल्में प्रोड्यूज करने वाले और बॉलीवुड के प्रसिद्ध फोटोग्राफर अतुम कास्बेकर ने मैच के बाद एक ट्वीट कर अहमदाबाद की ऑडियंस पर खिलाड़ियों का सही से मोटीवेशन न करने का आरोप लगाया. अतुल ने ट्वीट किया, ‘आखिरी बात, अहमदाबाद की भीड़ बकवास थी. स्टेडियम के भीतर असली फैंस की जरूरत थी, न कि सिर्फ एक रात को आए दिखावा करने वालों की. जैसे की वानखेड़े के लोग होते हैं, असली फैंस. जो टीम को उत्साहित करते हैं, खासकर जब शमी ने कैच ड्रॉप कर दिया था. ऑडियंस लगातार उसका नाम चिल्लाती रही. टीम को और उन्हें (शमी को) बूस्ट किया, उन्हें इतना उत्साहित किया कि जब कीवी मैच जीतते दिख रहे थे तब शमी ने 7 विकेट ले लिए. पिछली बार जब हम मुंबई में विश्व कप फाइनल के लिए गए थे तो हम जीते थे. अपने वेन्यू (मैच की जगह) दिमाग लगाकर चुनें.