प्रयागराज में बड़ी वारदात, एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या, युवती से दुष्‍कर्म की आशंका | Breaking News | Soochana Sansar

प्रयागराज में बड़ी वारदात, एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या, युवती से दुष्‍कर्म की आशंका | Breaking News

प्रयागराज के गंगापार में शुक्रवार को एक और परिवार के पांच सदस्यों की नृशंस हत्या कर दी गई। घर में सो रहे परिवार के मुखिया, उसकी पत्नी, बेटी, बहू की धारदार हथियार से हत्या की गई। परिवार की एक बच्‍ची बच गई, उसे हत्‍यारों ने नहीं मारा।वहीं गृहस्‍वामी का पुत्र भी बच गया क्‍योंकि वारदात के समय वह वहां नहीं था, किसी शादी समारोह में शामिल होने गया था। वहीं परिवार की एक युवती व बहू से दुष्कर्म की भी आशंका जताई जा रही है। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रहे हैं।

इनकी हुई हत्या

1- राजकुमार (55)

2- कुसुम पत्नी राजकुमार (52)

3- मनीषा (दिव्यांग) पुत्री राजकुमार (23)

4- मीनाक्षी पुत्री राजकुमार (22)

5- बहू सविता पत्नी सुनील (25)

jagran

सामूहिक हत्‍या से दहशत में ग्रामीण

 पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रहे हैं। जिस परिवार की हत्‍या की गई है उसका मुखिया खेती और पशुओं की खरीद बिक्री करके परिवार का भरण पोषण करता था। शुक्रवार रात सभी घर में सो रहे थे। जबकि बेटा प्रयागराज शहर में था। इसी बीच रात को बदमाशों ने घर में घुसकर पांच लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी और सामान लूट कर भाग गए। एक पांच साल की बच्ची बच गई है। बेटा प्रयागराज शहर में था इसलिए वह भी बच गया। इससे पहले 15 अप्रैल को नवाबगंज थाना क्षेत्र में सामूहिक हत्याकांड की घटना हुई थी। वहां एक ही परिवार के पांच लोगों का कत्‍ल हुआ था।

गंगापार में थरवई के वजीरपुर गांव में वारदात

 सामूहिक हत्याकांड इस बार थरवई थाना क्षेत्र वजीरपुर गांव में हुई है। इससे ग्रामीणों में सनसनी फैल गई है। बताया जाता है कि यहां रहने वाला एक व्यक्ति खेती करके परिवार का भरण पोषण करता था। शुक्रवार रात सभी घर में सो रहे थे। जबकि बेटा घर से बाहर दूर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। इसी बीच रात को बदमाशों ने घर में घुसकर चार लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी और सामान लूट कर भाग गए। शनिवार सुबह घटना की जानकारी हुई।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *