अब कभी भी आ सकता है मैट्रिक का रिजल्‍ट, बने रहिए हमारे साथ | Bihar 10th Board Result 2021 Updates

 BSEB, Bihar Board 10th Result 2021 Latest Updates बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक (Matric) परीक्षा का रिजल्‍ट अब कभी भी जारी हो सकता है। बोर्ड ने इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। अब परीक्षार्थी इसका इंतजार कर रहे हैं। पहले इसे मार्च के अंतिम सप्ताह में ही जारी किया जाना था, लेकिन अब तीन से पांच अप्रैल के बीच बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर कभी भी जारी कर दिया जाएगा।

बिहार बोर्ड के अनुसार इस साल मैट्रिक की परीक्षा के लिए करीब 16.84 लाख परीक्षार्थियों ने रजिस्‍ट्रेशन कराया, जिनमें जिनमें करीब 8.46 लाख छात्र और करीब 8.38 लाख छात्राएं शामिल हैं। परीक्षा 17 से 24 फरवरी 2021 तक हुई थी। इसकी कॉपियों का मूल्यांकन भी 24 मार्च तक पूरा कर लिया गया था। मूल्यांकन के बाद बोर्ड ने सभी जिलों से प्रैक्टिकल के मार्क्स भी मंगा लिए। अब रिजल्‍ट भी तैयार किया जा चुका है।

Bihar Board 10th Result 2021 Date & Time- BSEB Matric Result 2021

कोरोना का पड़ सकता है रिजल्‍ट फीसद पर असर

सवाल रिजल्‍ट के फीसद को लेकर भी है। पिछले साल बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा में 80.59 फीसद परीक्षार्थी पास हुए थे। कुल 4.03 लाख फर्स्ट डिवीजन, 5.24 लाख सेकेंड डिवीजन और 2.75 लाख थर्ड डिवीजन से उत्‍तीर्ण रहे थे। इस साल पढ़ाई व परीक्षा पर कोरोनावायरस संक्रमण का साया पड़ने के कारण रिजल्‍ट का फीसद कुछ घट सकता है। हालांकि, इस संबंध में बोर्ड अंतिम समय में भी ग्रेस अंक आदि को लेकर कोई फैसला कर सकता है। बिहार बोर्ड के इस साल के इंटरमीडिएट के रिजल्‍ट में भी पास फीसद पिछले साल की तुलना में कुछ गिरा था।

परीक्षा व रिजल्‍ट के समय में लगातार हुआ सुधार

बिहार बोर्ड ने साल 2018 के बाद से मैट्रिक का रिजल्‍ट अप्रैल-मई में जारी किया है। बीते साल का रिजल्‍ट 26 मई को घोषित किए गए थे। जबकि, साल 2019 का रिजल्‍ट 6 अप्रैल को ही जारी कर दिया गया था। इसके पहले साल 2018 में 26 जून, 2017 में 22 जून तथा 2016 में 29 मई को रिजल्ट जारी किए गए थे। बोर्ड ने परीक्षा लेने व रिजल्‍ट देने के समय में लगातार सुधार किया है। इसी का परिणाम है कि इस साल बोर्ड तीन से पांच अप्रैल के बीच रिजल्‍ट देकर नया रिकार्ड बनाने जा रहा है। बताया जाता है कि बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर (Anand Kishore) ने इस बाबत कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों तक कई निर्देश दिए हैं।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *