नवादा में संदिग्‍ध हालात में छह की गई जान, जहरीली शराब से मौत की आशंका | Bihar Hooch Tragedy

बिहार में जहरीली शराब से मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। अब एक बड़ी घटना नवादा जिले में हो गई है। दावा किया जा रहा है कि यहां जहरीली शराब ने छह लोगों की जान चली गई है। बीती रात से अभी तक ये घटनाएं गोंदपुर और खरीदी बीघा गांवों में हुईं हैं। कई बीमार लोगों का इलाज अलग-अलग अस्‍पतालों में चल रहा है। परिवार वालों के अनुसार गोंदपुर के रामदेव यादव, अजय यादव, खरीदी बीघा के दिनेश उर्फ शक्ति, शैलेंद्र उर्फ शलो यादव, लोहा सिंह ठठेरा, प्रभाकर गुप्‍ता और सि‍सवा के गोपाल कुमार की मौत जहरीली शराब पीने की वजह से हो गई है।

Spurious hooch tragedy claims four lives in Bihar

सभी मृतक नगर थाना क्षेत्र के भदौनी पंचायत के रहने वाले हैं। मृतकों में शामिल खरीदी बीघा के दिनेश उर्फ शक्ति की पत्‍नी प्रियंका और बहन रेखा ने शराब पीने से मौत की बात कही है। प्रियंका ने बताया कि पति बीमार नहीं थे। उन्‍होंने शराब पी थी। इससे ही मौत हुई है। हालांकि जिले के डीएम और एसपी ने पहले घटना के प्रति अनभिज्ञता जाहिर की, फिर कहा कि जांच कराई जाएगी।

आरजेडी नेता का दावा: अब तक 15 की हो चुकी मौत

इस बीच राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) के जिला उपाध्‍यक्ष व भदौनी पंचायत की मुखिया आबदा आजमी के पति प्रिंस तमन्‍ना ने कहा कि खरीदी बीघा में आठ तो गोंदापुर में सात की मौत जहरीली शराब से हुई है। उन्‍होंने मृतकों के स्‍वजनों को 20-20 लाख रुपये मुआवजा दिए जाने की मांग की है। बताया जाता है कि शवों की अंत्‍येष्‍टि‍ भी कर दी गई है। ऐसे में पुलिस के समक्ष मामले की जांच में परेशानी हो सकती है।

एक की आंख गई गई रोशनी

इधर घटना की सूचना मिलने पर एसडीओ उमेश कुमार भारती और उत्‍पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने पहुंचकर जांच की। इस बीच यह बात सामने आई कि खरीदी बीघा के चमारी चौधरी की आंख की रोशनी शराब पीने के कारण चली गई है। उसकी पुत्री ने बताया कि शराब पीने से ऐसा हुआ है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *