नई दिल्ली. दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने 14 सितंबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है

. इस पर बीजेपी विधायक (BJP MLA) ओपी शर्मा ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक दिन के सत्र में सभी मुद्दे ठीक से नहीं उठाए जा सकते. हम चाहते हैं कि सत्र की अवधि दो-तीन दिन तक बढ़ाई जाए. शर्मा ने कहा कि सत्र के दौरान हम दिल्ली में कोरोना की स्थिति और जनता से जुड़े बिजली पानी सड़क के मुद्दों को सदन के पटल पर रखेंगे. यह स्थिति आपातकालीन है, लेकिन जनता की सेवा के लिए एक दिन के सत्र में सभी मुद्दे ठीक से नहीं रखें जा सकते इसलिए इसकी अवधि बढ़ाई जानी चाहिए.
एमसीडी कर्मचारियों की सैलरी के मसले पर ओपी शर्मा ने कहा, ‘केजरीवाल का जो गैंग है उसके बारे में मैं एक शब्द का इस्तेमाल करना चाहूंगा वह ‘हिस्ट्रीशीटर’ है. उनकी हिस्ट्री बन गई है कि वह बार-बार ऐसा करते हैं जब कर्मचारी प्रदर्शन करते हैं तो थोड़ा बहुत पैसा पहुंचा देते हैं, वरना एमसीडी का फंड देने में हमेशा वह इसी तरीके का व्यवहार रखते हैं.