नई दिल्ली, टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के बेटी पलक तिवारी भले की टीवी की दुनिया से दूर रहती हैं, लेकिन अपनी फोटोज के चलते वो अक्सर चर्चा में रहती हैं। पलक एक स्टार किड हैं उसके बावजूद वो स्टारडम से एकदम दूर रहती हैं। ‘कसौटी जिंदगी 2’ शुरू होने से पहले पलक का नाम काफी सामने आया था।
खबरें थीं कि पलक ‘कसौटी जिंदगी 2’ में प्रेरणा का किरदार निभा सकती हैं। हालांकि बाद में श्वेता तिवारी ने इन सारी खबरों को खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा था की पलक ना तो इस सीरियल में काम कर रही है और ना ही करना चाहती है। उसे डेली सोप्स पसंद नहीं है। इसके बाद उन खबरों पर विराम लग गया।
पलक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी ग्लैमरस फोटो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में श्वेता ने अपनी एक फोटो शेयर की जिसमें उन्होंने पिंक कलर का ट्यूब टॉप और ब्लू जींस पहनी है। पलक ने इस ड्रेस में अपनी दो फोटो शेयर की हैं जिनमें वो काफी बोल्ड लग रही हैं। देखें पलक की ग्लैमरस तस्वीरें।