श्री राम की जन्मभूमि के पूजन की खुशी में 1100 दीपक जलाए


हरिद्वार , अगस्त (आरएनएस)। जगजीतपुर राज विहार स्थित सिद्धबली हनुमान मंदिर नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में अयोध्या में भगवान श्री राम की जन्मभूमि के पूजन की खुशी में 1100 दीपक जलाए गए। इसके साथ ही जगजीतपुर समेत विभिन्न क्षेत्रों में 11 हजार लड्डुओं का प्रसाद वितरण किया गया। महंत आलोक गिरी ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि पूजन से देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी रामभक्तों में हर्ष की लहर है।

बुधवार को मंदिर में श्री राम जन्म भूमि पूजन को लेकर पहले सुंदरकांड पाठ किया गया। इसके बाद यज्ञ हुआ। महंत आलोक गिरी ने बताया कि अब मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का भव्य मंदिर अब जल्द ही अयोध्या में बनेगा। उन्होंने बताया कि भूमि पूजन की खुशी में मंदिर में सुंदरकांड के पाठ और यज्ञ का आयोजन किया गया। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार भगवान श्री राम मंदिर के निर्माण को लेकर लंबे समय से काय कर रही थी। आज इंतजार पूरा हो गया है। विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष नितिन गौतम ने कहा कि अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए हरिद्वार से भी तमाम कारसेवकों ने आवाज बुलंद की थी। इस अवसर पर भाजपा नेता नरेश शर्मा, राहुल शर्मा, दीपक मनी, संदीप, संजीव गुर्जर, विकास, शशि भारद्वाज, नीरज गिरी, मधुर बंद, उमेश भारती, राजपुरी आदि शामिल रहे।पंजाबी महासभा ने सुंदर कांड का पाठ कियाशिव वाटिकेश्वर मंदिर में 1008 दीये जलायेहरिद्वार। उत्तरांचल पंजाबी महासभा की जिला महिला विंग के तत्वावधान में अयोध्या राम मंदिर निर्माण कार्य के शुभारंभ के अवसर पर ज्वालापुर स्थित शिव वाटिकेश्वर मंदिर में सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया। जिसके उपरांत एक हजार आठ दीये भी प्रज्ज्वलित किए गए। सुंदर कांड पाठ को भक्तिमय तरीके से सत्संग गंगा परिवार के वासुदेव दास, राघवेन्द्र दास, पंडित अंकित शर्मा, पंडित कुणाल शर्मा, पंडित मनीष भट्ट, चिराग भाटिया ने सुनाया। इस अवसर पर महिला जिलाध्यक्ष एकता सूरी ने कहा कि आज बहुत खुशी का दिन है। भगवान राम के भव्य मंदिर का शुभारंभ किया जा रहा है। महासभा के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कहा कि पूरे देश में आज दिवाली मनाई जा रही है। संचालन जिला महामंत्री प्रदीप कालरा द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष परमानंद पोपली, प्रदेश प्रभारी किशोर अरोड़ा, प्रदेश महिला उपाध्यक्ष अन्नू कक्कड़, जिला चेयरमैन डॉ संदीप कपूर, सतीश भाटिया, देवेन्द्र चावला, रवि पाहवा, विक्की तनेजा, नागेश वर्मा, नारायण आहूजा, अनिल अरोड़ा, हिमांशु चोपड़ा, रानी सहगल, रेणु अरोड़ा, हर्ष सुरी, वीना धवन, मीनू सचदेवा, आशा, मंजू, आयुषी, ममता चांदना, रजनी, शारदा, नीलम, शेखर सतिजा, गौरव सचदेवा, सुभाष तनेजा, नीलू खन्ना, जतिन हांडा, केशव तनेजा, डॉ नवीन आदि शामिल रहे। मिठाई बांटकर दीये जलाये बहादराबाद। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पूजन की खुशी में ग्रामीणों ने बहादराबाद क्षेत्र में जगह जगह स्टाल लगाकर मिठाइयां बांटी गई। मंदिरों में पूजा पाठ ओर हवन यज्ञ किया गया। बहादराबाद, बोंगला ओर सलेमपुर के मंदिरों में भाजपा नेताओं ने हवन कुंड में आहुति डाली। भारापुर भौरी के प्राचीन शिव मंदिर में हिन्दू रक्षा सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा श्री राम जन्मभूमि के भूमि पूजन नवनिर्माण के उत्सव में सुंदरकांड हनुमान चालीसा का पाठ और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया। साईं कैरियर के संचालक पंकज सिंघल ने कहा कि कई सौ वर्ष बाद अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर निर्माण कार्य शुरू हो सका है। भाजपा नेता विवेक चौहान ने कहा कि मंदिरों में देशी घी के दीपक जलाए जा रहे है। पंकज कुमार सिंघल, दिव्यांश सिंघल, मुकेश सिंह, अभिनव सिंह, अवनीश सिंह, रचिता सिंघल, मनोज धीमान, अनुज अग्रवाल, मुकेश गुप्ता, सुरज शर्मा आदि सभी ने खुशी जताई।
0

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *