सी.डी.ओ. के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 45 अधिकारी व कर्मचारी | Soochana Sansar

सी.डी.ओ. के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 45 अधिकारी व कर्मचारी


बहराइच अगस्त। सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समयबद्धता के साथ उपस्थिति का जायज़ा लेने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने पूर्वान्ह 10ः10 बजे से विकास भवन स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी के कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान 45 अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये।


मुख्य विकास अधिकारी के निरीक्षण के दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के कार्यालय में 06, कृषि अनुभाग में 05, जिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में 09, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण में 11, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी के कार्यालय में 09 तथा जिला विकास अधिकारी के कार्यालय में 05 अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। अधिक संख्या में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की अनुपस्थिति का कड़ा संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों के प्रति नाराज़गी व्यक्त की गयी है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों द्वारा समयशीलता का पालन न किया जाना अनुशासनहीनता है।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी अनुपस्थित पाये गये अधिकारियों/कर्मचारियों को भविष्य के लिए सचेत करते हुए कड़ी चेतावनी पत्र निर्गत करें कि यदि भविष्य में पुनः इस प्रकार की पुनरावृत्ति पायी जाती है तो अनुपस्थिति तिथि का वेतन बाधित करते हुए सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित कर दी जायेगी। सम्बन्धित अधिकारियों को सचेत किया गया है कि यदि भविष्य आपके अधीनस्थ तैनात अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थित पाये जाते हैं तो यह माना जायेगा कि आपका भी नियंत्रण शिथिल है जिसके लिए आपको भी उत्तरदायी मानते हुए कार्यवाही किये जाने हेतु बाध्य होना पड़ेगा।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *