आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण के साथ मिला प्रमाण-पत्र


प्रशिक्षण से गरीब बच्चों के जीवन में आयेगा बदलाव- बीएसए जगदीश प्रसाद शुक्ल


बस्ती ।आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के ईसीसीई में क्षमता संवर्धन हेतु बी .एल टी.4 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन करते हुये

राजकीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य शिव बहादुंर सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण में जो ज्ञान प्राप्त है उसे लोगों से साझा करें जिससे बेहतर सशक्त समाज के निर्माण में सहायता मिले।


इस अवसर पर प्रशिक्षण में हिस्सा लेने वालों में प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।


 बेसिक शिक्षा अधिकारी  जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया कि 4 दिवसीय प्रशिक्षण में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 3 से 6 वर्ष के बच्चों के खान पान, स्वास्थ्य और शिक्षा की जानकारी दिया गया है।

निश्चित रूप से इस प्रशिक्षण  से समाज में रचनात्मक बदलाव आयेगा।  प्रशिक्षण का उद्देश्य उन गरीब मजदूरों के बच्चों को लाभ पहुंचाना है

जो भौतिक रूप से बहुत अधिक संपन्न नहीं है । इसका लाभ गरीबोें के बच्चों तक पहुंचे तो बड़ी उपलब्धि होगी।

प्रशिक्षण के समापन अवसर पर डायट प्रवक्ता शशि दर्शन त्रिपाठी, सीडीपीओ दिलीप वर्मा,  सचिन राय, वंदना कुमारी,  खण्ड शिक्षा अधिकारी मुसाफिर सिंह पटेल,

  एसआरजी सर्वेष्ट मिश्रा जिला समन्वयक प्रशिक्षण चन्द्रभान पाण्डेय, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा रामचन्द्र यादव

सीडीपीओ दिलीप वर्मा, वीेरेन्द्र कुमार पाण्डेय, सावित्री देवी, रमेश शुक्ल,  वंदना देवी अनुराधा पाण्डेय एवं एआरपी  सूर्य प्रकाश शुक्ल  अम्बिका पाण्डेय,   आदि  उपस्थित रहे।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *