चिल्ला मेला मैदान की नीलामी और प्रधान की वसूली पर शिकायत.. | Soochana Sansar

चिल्ला मेला मैदान की नीलामी और प्रधान की वसूली पर शिकायत..

पैलानी क्षेत्र के चिल्ला मेला मैदान की नीलामी 8 जनवरी को, की गई शिकायत…

  • स्थानीय लोगों ने ग्राम प्रधान पर वसूली के लगाएं है आरोप।
  • उपजिलाधिकारी पैलानी से की गई शिकायत।

बांदा। पैलानी के उपजिलाधिकारी / एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर एक शिकायत की गई है। उक्त पत्र के मुताबिक शिकायत कर्ता लिखतें है कि पैलानी एसडीएम के आदेश पर मकर संक्रांति के अवसर पर एक माह तक लगाने वाले मेला स्थल-मैदान की बोली तहसील परिसर में दिनांक 8 जनवरी दिन बुधवार को होना सुनिश्चित किया गया है। प्रार्थना पत्र के अनुसार शिकायत कर्ता कमलेश कुमार सोनकर, रामकिशोर निषाद, मो.यासिर तथा वीरेंद्र कुमार ने पैलानी के उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दे कर बताया था कि चिल्ला गांव में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर 14 जनवरी से 14 फरवरी तक एक माह के लिए विशाल मेला लगता है।

इस मेला मे अस्थायी दुकानों, झूला या अन्य मनोरंजन के साधनों और वाहनों की पार्किंग पर ग्राम सभा के द्वारा सार्वजनिक बोली लगवाकर नीलामी की जाती थी। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया से ग्राम पंचायत तथा राजस्व को आर्थिक लाभ मिलता था लेकिन विगत पांच सालों से किसी भी प्रकार की कोई सार्वजनिक बोली नहीं लगाई गई । बल्कि क्षेत्र दबंगों व ग्राम प्रधान ने अपने गुर्गों द्वारा अवैध रूप से दुकानों, झुला, मनोरंजन के अन्य साधनों तथा वाहनों से अवैध चला का खेल चला रखा है जिससे कि राजस्व की हानि होती हैं। शिकायत कर्ताओं ने एसडीएम से अविलंब इस मामले पर कार्यवाही हेतु अपील की है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *