सीएम ने कहा, अपने क्षेत्र में रहें जनप्रतिनिधि- बैठकों में आने की जरूरत नहीं | CM Yogi Adityanath

दो दिवसीय दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में मिली जीत से विकासपरक सोच को मजबूती मिली है। विकास में सभी सदस्यों की अहम भूमिका होती है। वह समन्वय बनाएं और सरकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाएं। उन्होंने सदस्यों से कहा कि बैठकों में वह शामिल हों। उनके प्रतिनिधि शादी-विवाह निपटाएं। मुख्यमंत्री एनेक्सी मे जिला पंचायत सदस्यों के परिचय सम्मेलन में बोल रहे थे।

Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath: Noida To Be Developed As Biggest Hub In  North India

क्षेत्र में रहें जन प्रत‍िन‍िधि

करीब एक घंटे चली बैठक में मुख्यमंत्री पूरी तरह प्रशिक्षक की भूमिका में नजर आए। उन्होंने जिला पंचायत सदस्य के कर्तव्य, दायित्व व अधिकार बताने के साथ-साथ यह भी बताया कि जिला पंचायत की बैठक कैसे होनी चाहिए। उनका कामकाज कैसा होना चाहिए। बैठक में कई सदस्यों के प्रतिनिधि मौजूद थे। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि शादी-ब्याह और अन्य काम प्रतिनिधि निपटाएं। बैठकों में सदस्य आया करें।

Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath Wants To Rename River Ghaghra  To Saryu

काम की न‍िगरानी करें

मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने जिला पंचातय सदस्य जितनी आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं, उतनी आबादी में तो कुछ राज्यों में विधायक चुन लिए जाते हैं। कुछ देशों में तो सांसद भी चुन लिए जाते हैैं। इसलिए जिला पंचायत सदस्य अपना महत्व समझें और विकास में अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित करें। अपने वार्ड में विकास की जरूरत की सूची बनाएं और जिला पंचायत की बैठक में इसकी कार्ययोजना प्रस्तुत करें। काम शुरू होने की चिंता न करें, उसके पूरा होने तक निगरानी भी करें।

टीकाकरण में जुटें जिला पंचायत सदस्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना कम हुआ लेकिन खत्म नहीं।। ऐसे में हमें सावधानी और सतर्कता रखनी होगी। पूरे प्रदेश में वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। जिला पंचायत सदस्य इसे बढ़ाने में योगदान दें। पौधारोपण अभियान में भागीदार बनें।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *