ग्राम प्रधानों से संवाद में CM योगी आदित्यनाथ बोले- पार्टी बाजी में न फंसे | UP Latest News Update

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गांव की सरकार के मुखियाओं से वर्चुअल माध्यम से संवाद किया। मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास के नवनिर्वाचित सभी प्रधानों को बधाई देने के साथ ही सभी को कठिन समय में साहस के साथ काम करने का मंत्र भी दिया। इस मौके पर राज्यपाल भी उनके साथ इस संवाद में थीं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेडिकल के विशेषज्ञ मानते थे कि कोविड की चपेट से उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा होगा प्रभावित होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन, जनता जनार्दन के सहयोग एवं ईश्वर की कृपा से प्रदेश आज सुरक्षित स्थिति में है। मुझे प्रसन्नता है कि कोरोना से जूझते हुए भी आपने हिम्मत नहीं हारी व पूरी मजबूती के साथ इसके विरुद्ध लड़ते रहे। कई नवनियुक्त ग्राम प्रधानों ने शपथ ग्रहण से पहले ही कोविड की दूसरी लहर के खिलाफ कार्य करना शुरू कर दिया था, जिसका परिणाम सबके सामने है। उन्होंने कहा कि चुने गए सभी ग्राम प्रधानों को बधाई देता हूं।

All Ayush practitioners to join fight against COVID: UP CM Yogi Adityanath

इसके साथ ही आप सबके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।उन्होंने कहा कि सभी को कोविड से ग्रामीण इलाकों के सबसे अधिक प्रभावित होने की आशंका थी, लेकिन मैं ग्राम प्रधानों की अध्यक्षता में बनाई गई निगरानी समिति को धन्यवाद दूंगा कि इस समिति ने घर-घर जाकर स्क्रीनिंग का कार्य किया। इन सभी ने मेडिकल किट वितरण व जांच कराने का कार्य किया। इसके कारण ही हम बड़े संकट से उबरे। प्रदेश के बारे में कहा जा रहा था कि यहां 30 लाख से अधिक एक्टिव केस होंगे, लेकिन आज केवल 52,000 एक्टिव केस हैं। उत्तर प्रदेश के बारे में आशंका जताई गई थी कि प्रतिदिन एक लाख केस आएंगे, जबकि 24 घंटों में सिर्फ 3,200 केस आए हैं। यह तो टीम भावना के साथ किए कार्य का परिणाम है।

कुर्बान अली बोले- गांव में अस्पताल व पानी टंकी की जरूरत

सहारनपुर जनपद के ब्लॉक मुजफ्फरबाद के गांव जमालपुर मुस्तकम के प्रधान कुर्बान प्रदेश के उन दस खुशनसीब प्रधानों में हैं। जिनसे मुख्यमंत्री ने वर्चुअल संवाद किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर में एनआईसी सभागार में मौजूद जमालपुर के प्रधान कुर्बान अली से सीधी बातचीत की। इस दौरान मुख्यमंत्री को बताया गया कि कुर्बान अली 15 वर्ष के बाद प्रधान बने हैं। वार्ता के दौरान प्रधान कुर्बान ने कहा कि उन्होंने पहले बहुत काम किए हैं। गांव में मकान बनवाए, बीपीएल राशन कार्ड बनवाएं।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि मैं आप सभी ग्राम प्रधान बधाई को दूंगा कि प्रदेश में ऐसा पहली बार हो रहा है कि राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री के साथ संवाद हो रहा है। इससे आप अपनी अहमियत तथा कीमत को समझ सकते हैं कि आप के पास लोकतंत्र का कितना मजबूत आधार है। उन्होंने कहा कि अब तो आप लोगों के पास गांव की सरकार की जिम्मेदारी है। आप सभी ग्राम प्रधान अलर्ट मोड पर हों। आप लोगों में कोरोना मुक्त गांव बनने की होड़ होनी चाहिए। हमारे पहले के सर्वेक्षण में केवल 32 प्रतिशत गांवों में कोरोना वायरस संक्रमण पाया गया था। आप सभी लोग को अब मानसून से पहले उचित सफाई और स्वच्छता कार्य करने की आवश्यकता है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *