बाँदा। मंडल आयुक्त चित्रकूट-धाम,बाॅदा अजीत कुमार जी ने आज उत्तर प्रदेश पर्व ‘हमारी संस्कृति-हमारी पहचान, संस्कृति उत्सव 2024-25’ एक अभियान कार्यक्रम मे सहभागिता की। उन्होंने इस कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद स्तर के चयनित कलाकारों की मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता का आदर्श बजरंग इण्टल काॅलेज बाॅदा के सभागार में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
उक्त अवसर पर कार्यक्रम मे उपस्थित कलाकारों एवं लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सांस्कृतिक विरासत एवं उसकी पहचान को बनाये रखने के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताओं को जनपद एवं मण्डल स्तर पर आयोजन किया जा रहा है। सूबे के मुख्यमंत्री जी द्वारा सांस्कृतिक विरासत को सुरक्षित एवं आगे बढाने के लिए प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्यक्रम मेें नये कलाकारों एवं युवाओं को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। जिससे प्रदेश के कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर और आगे बढ सकेगें।
मंडल आयुक्त ने कहा कि बच्चों को उनकी प्रतिभा के अनुसार शिक्षा प्रदान करें। इस सांस्कृति महोत्सव में कलाकारों को अपनी-अपनी प्रतिभा दिखाने एवं प्रतिस्पर्धा के साथ कार्य करने का बेहतर अवसर है। इस मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता में जनपद बाॅदा, चित्रकूट, महोबा एवं हमीरपुर से चयनित कलाकारों के द्वारा विभिन्न विधाओं में अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये है। जिसमें 35 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग करते हुए लोक गायन, शास्त्रीय गायन, सुगम संगीत, नृत्य, कत्थक, पखावज वादन, समूह गायन, एकल शास्त्रीय नृत्य आदि विधाओं का प्रदर्शन करते हुए अपने कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया गया है।
कार्यक्रम के निर्णायक मण्डल में गोपाल मिश्रा प्रोफेसर संगीत, जगतगुरू रामभद्राचार्य विश्व विद्यालय एवं धनंजय सिंह नटराज संगीत महाविद्यालय बाॅदा तथा अन्य सदस्य सम्मिलित रहे। कार्यक्रम में क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य आदर्श बजरंग इण्टर काॅलेज मेजर मिथलेश पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी श्री राम जी दुबे सहित जनपद के विभिन्न प्रतिभागी कलाकर एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय काकोनिया द्वारा किया गया।