चित्रकूट धाम मंडल आयुक्त ने किया निरीक्षण,दिये निर्देश... | Soochana Sansar

चित्रकूट धाम मंडल आयुक्त ने किया निरीक्षण,दिये निर्देश…

  • मंडल आयुक्त बाॅदा ने आज तहसील अतर्रा एवं थाना अतर्रा का निरीक्षण किया…

बाँदा। मंडल आयुक्त ने आज तहसील अतर्रा और थाना अतर्रा का अवलोकन किया। आयुक्त ने निरीक्षण में उन्होंने सर्वप्रथम तहसील अतर्रा का निरीक्षण करते हुए नजारत अनुभाग, राजस्व अभिलेखागार, मतदाता पंजीकरण केन्द्र, न्यायालय तहसीलदार अतर्रा, ई-गर्वनेन्श कक्ष, संग्रह अनुभाग आदि पटलों गहनता से निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित पटल सहायकों से उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए कार्यों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये है।

वहीं रोजाना 10 से 12 बजे तक जनसुनवाई का रजिस्टर एवं शिकायतों के निस्तारण रजिस्टर का अवलोकन किया। आयुक्त ने शिकायतकर्ता का मोबाइल नम्बर अंकित कराते हुए फीड बैक लिये जाने के निर्देश दिये है। मंडल आयुक्त ने आज आईजीआरएस के मामलों के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए जनशिकायतों का निस्तारण समयबद्धता से गुणवत्ता से किये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने वरासत के प्रकरणों में आदेश होने के पश्चात तत्काल खतौनी में दर्ज कराये जाने तथा कृषक दुर्घटना बीमा योजना के लम्बित प्रकरणों में शीघ्र जांच की कार्यवाही पूर्ण कर कृषकों को लाभ दिलाये जाने के निर्देश दिये है। आयुक्त ने अभियान चलाकर पशुओं का पंजीकरण कराये जाने के निर्देश दिये है।

इस निरीक्षण मे मतदाता पंजीकरण केन्द्र में प्राप्त आवेदनों में बीएलओ से रिपोर्ट प्राप्त कर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये है। आयुक्त ने आय, जाति, निवास प्रमाण पत्रों को जांच की कार्यवाही कर समय से बनाये जाने के निर्देश सम्बन्धित राजस्व अधिकारियों को दिये है।
मंडल आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान 10 बडे बकायेदारों के वसूली की कार्यवाही के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए वसूली की कार्यवाही में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये। वहीं बन्द आरओ मशीन को ठीक कराये जाने तथा शौचालय में गन्दगी व दरवाजे को ठीक कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने राजस्व अभिलेखागार का निरीक्षण करते हुए भू-राजस्व अभिलेखों के बहुत पुराने अभिलेखों की बीडिंग कराये जाने तथा स्टोर में रखी सामग्री का रख-रखाव ठीक प्रकार से किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निरीक्षण में मिशिल बन्द, केश डायरी या मुकदमों के निस्तारण के अभिलेखों का निरीक्षण करते हुए वादों का निस्तारण शीघ्र किये जाने के निर्देश तहसीलदार को दिये। संग्रह अनुभाग में वसूली सम्बन्धी अभिलेखों का निरीक्षण करते हुए व्यापार कर एवं विद्युत देयकों की लम्बित वसूली को शीघ्र कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने पेडों की नीलामी की धनराशि तथा कैन्टीन की धनराशि को जमा कराये जाने के भी निर्देश दिये है। मंडल आयुक्त ने निर्देश दिये कि रोड पर अतिक्रमण नही होने पाये, इस सम्बन्ध में व्यापारियों से समन्वय कर अतिक्रमण को हटाये तथा कूडे का उचित निस्तारण कराया जाए।


आयुक्त ने थाना कोतवाली अतर्रा का निरीक्षण करते हुए महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया तथा शिकायत रजिस्टर, आईजीआरएस रजिस्टर व अपराध पुस्तिका तथा थाना दिवस में जनसुनवाई के दौरान प्राप्त होने वाली समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए प्राप्त समस्याओं का निस्तारण समयबद्धता के साथ किये जाने के निर्देश दिये है। आयुक्त ने प्रथम सूचना रिपोर्ट के दर्ज प्रकरणों में समय से जांच कर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये है। नोटिस बोर्ड को ठीक कराये जाने तथा अभिलेखों का रख-रखाव ठीक रखने के निर्देश दिये। आयुक्त ने महिला हेल्प डेस्क के द्वारा महिलाओं को दी जाने वाली सहायता के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए, महिलाओं से सम्बन्धित प्रकरणों पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
आज इस निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी श्री नगेन्द्र प्रताप, उप जिलाधिकारी अतर्रा श्री राहुल द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी पुलिस, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार अतर्रा सहित सम्बन्धित पटलों के पटल सहायक उपस्थित रहे।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *