बसना पुल निर्माण को लेकर कांग्रेसियो ने सौंपा ज्ञापन


प्रयागराज। फाफामऊ-लखनऊ हाइवे पर स्थित बसना पुल पर मिट्टी धसने के बाद आवागमन पूरी तरह से रोक लगा दी गई   जिसको लेकर आज मंगलवार को कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मण्डल अपर जिलाधिकारी नगर अशोक कनौजिया को ज्ञापन सौंपकर जर्जर हुए पुल को शीघ्र दुरुस्त कराने की मांग की। कांग्रेस पार्षद दल के नेता सदन मुकुन्द तिवारी ने कहा कि बसना पुल के खराब होने से लोगांे को आवागमन सम्बंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिम्मेदार अधिकारी समस्या को दूर करने के बजाए बहानेबाजी और बयानबाजी कर रहे हैं जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य किशोर वाष्र्णेय का कहना था कि लोक निर्माण विभाग की उदासीनता के कारण राहगीरों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल पाण्डेय ने बताया कि पुल पर यातायात बन्द होने से किसान सबसे ज्यादा प्रभावित है। कांग्रेस नेता हसीब अहमद ने चेतावनी देते हुए कहा कि यादि जल्द पुल का कार्य नही किया जाता है तो कांग्रेसजन आंदोलन के लिये बाध्य होंगे। कांग्रेसियों के पत्र पर अपर जिलाधिकारी ने समस्या का जल्द निवारण कराने का आश्वासन दिया।  
ज्ञापन देने वालो में मुकुन्द तिवारी, किशोर वाष्र्णेय, अनिल पाण्डेय, हसीब अहमद, श्रीशचंद्र दुबे, सुरेश यादव, राजीव सिंह, रवि द्विवेदी, दीपचंद्र शर्मा समेत आदि लोग मौजूद थे।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *