केरल में बेकाबू हुआ कोरोना, त्योहारों में लापरवाही से तेजी से फैला संक्रमण | Covid India Update

देश में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में उछाल आया है। भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना केस 40 हजार से ज्यादा दर्ज किए गए हैं। बीते दिन 46,164 नए केस सामने आए और 607 लोगों की मौत हुई। कोरोना से 34,159 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 3,17,88,440 हो चुका है। वहीं रिकवरी रेट 97.63 फीसद है। भारत में एक्टिव केस की संख्या 3,33,725 है। वीकली पोजिटिविटी रेट 2.02 फीसद है, जो कि पिछले 62 दिनों से 3 फीसद से नीचे है, वहीं डेली पोजिटिविटी रेट 2.58 फीसद है।

त्योहारों में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर

अब चिंता की बात यह है कि देश में अगले कुछ महीनों में दशहरा और दिवाली जैसे त्योहार आने वाले हैं। अगर ढील और लापरवाही बरती गई तो शायद केरल की तरह पूरे देश में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है। केरल में नए मामलों में बढ़ोतरी ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं को और बढ़ा दिया है। वहीं विशेषज्ञों ने भी पहले ही अक्टूबर में तीसरी लहर आने की चेतावनी दी है। वहीं राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान (NIDM) के तहत गठित एक्सपर्ट पैनल ने तीसरी लहर की अक्टूबर के आसपास पीक पर पहुंच सकती है। कमेटी ने इस दौरान बच्चों के लिए बेहतर मेडिकल तैयारी की जरूरत पर जोर दिया है।

The complex story of rising COVID-19 cases in Kerala | Evening News

लापरवाही से फूटा कोरोना बम

कहा जा रहा है कि केरल में ओणम के उत्सव के बाद राज्य में एक बार फिर से कोरोना के केस में बढ़ोतरी देखी गई है। केरल सरकार द्वारा ढील दी गई जिससे धर्मस्थलों और बाजारों में लोगों की भीड़ जुटने लगी। जब शारीरिक दूरी की बंदिशें हटीं तो कोरोना का संक्रमण भी तेजी से फैल गया। इन्हीं लापरवाहियों की वजह से केरल में ‘कोरोना बम’ फूट गया है।

महाराष्ट्र में भी आ रहे ज्यादा मामले

केरल के अलावा महाराष्ट्र एक ऐसा राज्य है, जहां कोरोना के मामले और राज्यों के मुकाबले ज्यादा आ रहे हैं। महाराष्ट्र में बीते दिन 5,031 नए मामले दर्ज किए गए। मध्य प्रदेश में पहली बार दो मरीजों में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट की पुष्टि हुई है। इन लोगों में बीते तीन जुलाई को इंदौर में कोरोना का पता चला था।

टीकाकरण पर देना होगा जोर

दिल्ली एम्स के प्रमुख डा. रणदीप गुलेरिया का कहना है कि देश में अब कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों के वैक्सीनेशन पर ध्यान देना चाहिए! साथ ही उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज के लिए अभी थोड़ा इंतजार कर सकते हैं। सीरो सर्वे में सामने आया है कि तीसरी लहर में कोरोना के कम से कम मामले तभी आएंगे, जब वैक्सीनेशन पूरी क्षमता से जारी रहेगा। देश में पिछले 24 घंटे में 80,40,407 लोगों को वैक्सीन लगी है। अब तक देश में 60 करोड़ से अधिक कोविड-19 की वैक्सीन लग चुकी है।

देश के कोरोना के कुल मामलों में 58.4 फीसद केरल से

इस बीच केरल में कोरोना के नए मामलों की संख्या एक बार फिर बेकाबू हो गई है। केरल में एक दिन में 31,445 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 38,83,429 हो गई। वहीं 215 और संक्रमितों की मृत्यु के साथ राज्य में संक्रमण से मृतक संख्या 19,972 पहुंच गई है। पिछले सप्ताह कुल कोरोना मामलों में से 58.4 फीसद केरल से सामने आए हैं।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *