प्रदेश में कोविड प्रबंधन की व्यवस्थाओं को लेकर योगी सरकार काफी सचेत है। जिलाधिकारी समेत अन्य अफसर अपने-अपने जिलों की रिपोर्ट प्रत्यक्ष तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उपलब्ध करा रहे हैं। सूबे में संक्रमण के बढ़ते मामलों काे लेकर सीएम खुद प्रत्येक जिले में जाकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को दोपहर 03:28 बजे मुख्यमंत्री जनपद पहुंचे। जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा किए गए प्रबंधन व इंतजाम का उन्होंने जायजा लिया।
प्रदेश में घटते मामलों पर बोले सीएम: सीएम ने कहा कि संक्रमण के समय में प्रदेश में रिकवरी रेट बढ़ा है। पॉजिटिविटी दो फीसद के आसपास है और रिकवरी 93 फीसद है। इसके अलावा टेस्ट बढ़ाए गए हैं। कुल 4 करोड़ 67 लाख जांचें हुईं हैं। प्रत्येक जिले में समय से जांच और निगरानी समितियां गांव-गांव भेजकर दवाएं वितरित कराई गईं हैं। गांवों में तो स्थिति ठीक है। लोगों की जागरूकता व निगरानी समितियों की सक्रियता से कोरोना पर जीत मिली है।
.jpg)
बुंदेलखंड के अफसरों का बढ़ाया मनोबल: सीएम ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए तैयारियां तेज की गई हैं। कोरोना के खिलाफ हर व्यक्ति सुरक्षा का संकल्प लेकर बढ़े। अफसरों, जनप्रतिनिधियों से लेकर स्वास्थ्य कर्मियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्होंने सभी के प्रयास को सराहा। वे बोले कि व्यक्ति का जीवन और जीविका दोनों को बचाना है। इसीलिए लाकडाउन की जगह कोरोना कर्फ्यू लगाया। कुछ के काम प्रभावित हुए हैं तो उनके लिए मई व जून में केंद्र सरकार की मदद मिल रही है।
.jpg)
वैक्सीनेशन पर भी रखे विचार: मुख्यमंत्री ने कहा कि एक जून से प्रदेश के हर जिले में 18 से 44 आयु वर्ग को वैक्सीन लगवाने का कार्यक्रम आगे बढ़ेगा। प्रधानमंत्री मोदी के सहयोग से हम कोरोना के खिलाफ हर जंग जीतेंगे। इससे पहले उन्होंने राजकीय मेडिकल कॉलेज व बड़ोखर खुर्द में कोरोना से निपटने के इंतजाम देखे और अफसरों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। अब वह कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण करके शाम छह बजे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
टीकाकरण में जिम्मेदारी निभाएं निगरानी समितियां : सीएम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को जिला मुख्यालय के समीपवर्ती ग्राम बड़ोखरखुर्द पहुंचे। उन्होंने कन्या विद्यालय में निगरानी समिति के सदस्यों से बातचीत की। उनका हालचाल लेते हुए गांव में कोरोना संक्रमण और टीकाकरण के बारे में जानकारी ली। सदस्यों से वे बोले कि संक्रमण रोकने के लिए निगरानी समितियों को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। लिहाजा सभी को मिलकर गांवों को संक्रमण से मुक्त कराकर सभी काे टीकाकरण के लिए प्रेरित करना है। समिति के लोगों को क्या कार्य करने है मुख्यमंत्री ने उन्हें इसकी जानकारी दी। वैक्सीन लगवा चुके कई लोग विद्यालय में उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने सभी से वार्ता कर हालचाल जाना। कुछ लोगों ने बताया कि उन्हें पहले कुछ मामूली बीमारियां थी जो टीकाकरण के बाद ठीक हो गईं। इस मौके पर जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार, जिला पंचायतराज अधिकारी सर्वेश कुमार पांडेय, एसबीएम के जिला समन्वयक मनोज द्विवेदी, नागेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

सीएम ने निरीक्षण की शुरुआत राजकीय मेडिकल कालेज की। इस दौरान कमिश्नर दिनेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह उनके साथ में मौजूद रहे। #cmyogi @cmyogi
बुंदेलखंड के जिलों में लग रहे नौ आक्सीजन प्लांट: बांदा पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां कहा कि बुंदेलखंड आक्सीजन उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा। यहां के जिलों में नौ आक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ प्रदेश सरकार ने लड़ाई लड़ी है। पहली आक्सीजन एक्सप्रेस चलाकर दूसरी लहर में मरीजों के लिए आक्सीजन का इंतजाम किया। कोरोना के खिलाफ इस जंग में वायुसेना के विमान तक लगाए। प्रदेश के प्रत्येक जिले में आक्सीजन निर्भरता का लक्ष्य पाने के लिए 300 आक्सीजन प्लांट लग रहे हैं।