कोरोना (covid 19): ताज़ा अपडेट-

IC-DH

भारत में( covid 19) कोरोना मामलों की कुल संख्या 622 , (41 लोग ठीक हो गए ,11 की मौत हो चुकी) है । मंगलवार को 40 नए मामले सामने आए ।इंदौर में कोरोना के 5 पॉजिटिव मामले पाए गए ।

प्रिंस चार्ल्स -covid-19+

ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स कोरोना से संक्रमित पाए गए ।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए बड़े पैमाने पर जांच की आवश्यकता पर बल दिया है । भारत के सेलुलर और मॉलिक्यूलर केंद्र सटीक और किफायती जांच किट विकसित करने की दिशा में तेजी से कम कर रहा है ।

नार्थ ईस्ट में दूसरा कोरोना पॉजिटिव केस मिला । मिज़ोरम की राजधानी आइजोल में रहने वाले व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव बताया गया है। पचास वर्षीय यह व्यक्ति हाल ही में हॉलैंड के एम्स्टर्डम से वापस लौटा है ।

सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के चलते एटीएम और बैंकिंग सेवाओं में छूट दी है । दूसरे बैंक के एटीएम से कितनी भी बार पैसे की निकासी पर कोई शुल्क नही लगेगा और खाताधारकों को न्यूनतम धन राशि रखने पर भी कोई शुल्क नही लगेगा ।

कोरोना वायरस के उपचार में सकारात्मक रूप से प्रभावी औषधि हाइड्रोक्सी क्लोरो क्विनोन के निर्यात पर सरकार ने पाबंदी लगाई ।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *