कोरोना वायरस:ताजा अपडेट-भारत सरकार के आंकड़ों के मुताबिक कॅरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या 415 हो गई है। रविवार को 14 प्रभावित राज्यों में 68 नए मामले सामने आए। बिहार में कोरोना वायरस के तीन नये मामले सामने आए और एक व्यक्ति की मौत हो गई ।इस प्रकार बिहार covid -19 से प्रभावित 22 वां राज्य हो गया । विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार इस महामारी से विश्व के 186 देश प्रभावित हो चुके हैं। दुनियाभर में तीन लाख अड़तीस हजार लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं,14600 लोगों की मौत हो चुकी है ।