घाघरा घाट पर बने संजय सेतु पर आयी दरारें बन सकती हैं हादसों का सबब

अरशद क़ुददूस
बहराइच ज़िला संवाददाता(सू.सं.)।
बहराइच लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित घाघरा नदी पर बने संजय सेतु पुल पर ज्वाइटरो में बड़ी बड़ी दरार आ जाने के कारण वाहन के आवागमन मैं काफी दिक्कतें होती हैं पुल के संरक्षण सुरक्षा व मरम्मत कार्य में लगे जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारियों की अनदेखी के चलते खराब मौसम व पुल पर बने दरारों की वजह से का किसी अनहोनी होने का संकेत दे रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद बाराबंकी हुआ बहराइच के सीमा पर बने घाघरा नदी के पुल के मरम्मत का कार्य नहीं किए जाने के चलते उसमें बड़ी-बड़ी दरारें आ गए जिससे उस दरार से नीचे का पानी भी दिखने लगा है।उन दरारों में बड़ी-बड़ी लोहे की रॉड से निकली हुई है। जिसके चलते पुल पार करने वाले वाहनों के टकराव होने से धमक होता है। लोहे की रॉड से वाहन के पंचर होने की संभावना अधिक बनी हुई है। यदि ऐसा हुआ तो सड़क हादसे के साथ वाहन अपना संतुलन खो कर नदी में गिर सकते हैं। जिसके चलते हुए एक बहुत बड़ी घटना घटित हो सकती है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *