आग का गोला बना विमान, रनवे पर फिसला, एयरपोर्ट की चहारदीवारी से टकराया,179 लोगों की मौत…
- विमान मे 181 लोग सवार थे। इसमे 175 यात्री थे। ज़िंदा बचे सिर्फ दो चालक दल के सदस्य।
- दुघर्टना ग्रस्त विमान मे 173 यात्रियों को दक्षिण कोरिया व दो थाईलैंड के यात्री बतलाए गए है।
- संचार रिकार्ड के मुताबिक विमान उतरने से कुछ वक्त पहले ही हाइवे अड्डे के नियंत्रण टावर ने नीचे पक्षियों के होने की सूचना दी थी और हवा मे ही विमान को रखने की सलाह दी थी। जिसके दो मिनट बाद ही यह घटनाक्रम हुआ।
- मरने वालों मे 93 पुरुष और 82 महिला शामिल है। दक्षिण कोरिया के मुआन हवाई अड्डे पर विमान मे लगी आग तो भयंकर हादसा हुआ।
- परिवहन विभाग के अनुसार 15 वर्ष पुराना बोइंग 737-800 जेट विमान बैंकाक से लौट रहा था। स्थानीय समय सुबह 9:30 बजे व भारतीय समय रविवार सुबह 5:30 बजे भीषण हादसे का शिकार हो गया।
सीईओ ने सिर झुकाकर माफी मांगी
इस घटनाक्रम से दुःखी जेजू एयर के सीईओ किम-ई-बे ने सिर झुकाकर माफी मांगी कि कारण कुछ भी रहा हो बतौर सीईओ मैं इस हादसे की पूरी जिम्मेदारी लेता हूँ और मृतकों के परिजनों के लिए हर ज़रूरी मदद करूंगा।
सूचना संसार परिवार वर्ष 2024 के इस भीषण विमान हादसे पर वैश्विक संवेदना व्यक्त करता है