रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लिखा पत्र ,दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए मांगी सेना की मदद | Delhi Oxygen Shortage

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं, वहीं मौतों की संख्या भी डरा रही है। रविवार को 24 घंटे के दौरान 400 से अधिक लोगों की जान कोरोना के चलते गई, यह अब तक का मौता का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इस बीच दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बेकाबू होते हालात के बीच दिल्ली में सत्तासीन आम आदम पार्टी सरकार ने सेना की मदद मांगी है। सोमवार को पूर्वी दिल्ली स्थित टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर सेना की मदद मांगी है। केंद्रीय मंत्री को लिखे पत्र में कहा गया कि डीआरडीओ ने जिस तरह एक अस्पताल तैयार किया है, उसी तरह और अस्पताल तैयार किए जाएं। इसके साथ मनीष सिसोदिया ने खत लिखकर ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर बाकी अन्य तमाम व्यवस्थाओं के लिए भी भारतीय सेना की मदद मांगी है।

Coronavirus LIVE: Manish Sisodia writes to Rajnath Singh, seeks Army's help  in tackling crisis

बता दें कि सोमवार को ही कॉमनवेल्थ स्थित कोविड केयर सेंटर में एचसीएल फाउंडेशन की मदद से ऑक्सीजन प्लांट शुरू हुआ है। सोमवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विनोद नगर के एक COVID19 वैक्सीनेशन सेंटर में चल रहे 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन का जायज़ा लिया। मनीष सिसोदिया ने कहा कि फिलहाल दिल्ली सरकार के 76 स्कूलों में 301 सेंटर में 18-45 साल के लोगों के वैक्सीनेशन का प्रोग्राम शुरू हुआ है। इस दौरान मीडिया से रूबरू मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में निर्धारित कोटे की ऑक्सीजन आपूर्ति रविवार को  भी नहीं मिली है। मनीष सिसोदिया की मानें तो रविवार को 590 मेट्रिक टन में से सिर्फ 440 टन ही ऑक्सीजन मिल पाई थी जबकि दिल्ली सरकार के मुताबिक राजधानी को 976 मेट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत है। ऐसे में कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है। मनीष सिसोदिया ने बताया कि हमें ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए तत्काल मदद की जरूरत है। ऐसे में हम केंद्र सरकार, सेना और प्राइवेट सेक्टर समेत समेत तमाम संस्थानों से मदद चाहिए।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *