लखनऊ,23 जुलाई 2022 । तेलीबाग में डायरिया से अधेड़ की मौत के बाद अफसरों की नींद टूटी। स्वास्थ्य विभाग से लेकर दूसरे विभाग के अधिकारी इलाके में पहुंचे। लोगों की सेहत का हाल लेना शुरू किया। तेलीबाग स्थित चावला चक्की के पीछे कॉलोनी में दो दिन पहले डायरिया की चपेट में आए बिशन यादव (45) की मौत हो गई। आरोप है कि बिशन दो दिन पहले उल्टी-दस्त की चपेट में आए थे। स्थानीय डॉक्टरों को दिखाया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। शुक्रवार देर रात बिशन की सांसें थम गईं। इलाके में कई लोग डायरिया की चपेट में हैं। स्वाथ्य विभाग ने दूसरे दिन भी इलाके का भ्रमण किया।

बीमारी की शिकायत बताने वाले लोगों को लक्षणों के आधार पर दवाएं दी। कुछ लोगों की खून से जुड़ी जांचें भी कराई है। इसके अलावा इलाके में साफ-सफाई भी शुरू कराई गई। अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर घरों में सबमरसेबल लगा है। इसलिए एक साथ सभी घरों में दूषित पानी आने का सवाल नहीं है। फिर भी जांच कराई जा रही है। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि मरीज की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है। फिर भी मामले की जांच कराई जा रही है। इलाज संबंधी कागज भी मांगे गए हैं। इलाके में राहत कार्य कराया जा रहा है। लक्षणों के आधार पर दवाएं बांटी जा रही हैं