जिलाधिकारी के सानिध्य मे पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत... | Soochana Sansar

जिलाधिकारी के सानिध्य मे पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत…

@आशीष सागर दीक्षित

बाँदा। आज सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान का शुभारम्भ जिलाधिकारी श्री नगेन्द्र प्रताप द्वारा पी०पी०सी० स्थित बूथ में नवजात शिशुओं को दो बूंद पोलियों की ड्राप पिलाकर किया गया। अभियान के शुभारंभ पर डा० अनिल कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बांदा द्वारा बताया गया कि सघन पल्स पोलियो अभियान दिनांक 8 दिसंबर 2024 को बूथ दिवस एवं 9 दिसंबर 2024 से 13 दिसंबर 2024 तक घर-घर भ्रमण कार्यक्रम चलाया जायेगा। साथ ही 16 दिसंबर 2024 को बूथ एवं घर-घर कार्य के दौरान पोलियो ड्राप से छूटे हुये बच्चों को बी-टीम द्वारा पोलियो ड्राप पिलायी जायेगी। इस हेतु पूरे जनपद में 1024 बूथ बनाये गये हैं एवं घर-घर भ्रमण हेतु 633 टीमें बनायी गयी हैं। अभियान में स्वास्थ्य विभाग, आंगनवाडी व शिक्षा विभाग तथा स्वैच्छिक संगठन के कर्मचारी एवं पर्यवेक्षक लगाये गये हैं।

गौरतलब है कि बांदा जिले में रविवार 8, दिसम्बर 2024 को 0-5 वर्ष के नौनिहालों को पल्स पोलियो की दो बूंद पिलाई गयी है। वहीं माता-पिता से अपील की गयी की वह 0-5 वर्ष के बच्चों को अपने नजदीकी पोलियो बूथ पर ले जाकर दो बूंद दवा अवश्य पिलाएं। जिलाधिकारी ने बताया कि पोलियो की बीमारी से भारत मुक्त हो चुका है लेकिन पोलियो का वायरस पडोसी देशों में विद्यमान होने के कारण एहतियात के त्तौर पर हम कोई रिस्क नहीं लेना चाहते है।

कार्यक्रम मे डा० विजय शंकर केसरवानी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा बताया गया कि 0 से 5 वर्ष तक के लगभग 287282 बच्चों को पोलियों की दवा पिलाया जाना है। उन्होंने कहा कि सभी जनपद वासियों से चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अपील करता है कि हमारी पोलियो टीम को सहयोग देवें।

तथा अपने 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को निकटतम पोलियो बूथ पर लाकर पोलियो की दया पिलाने का कष्ट करें ताकि हम अपने देश को पोलियो मुक्त रख सकें ।

इस मौके पर डा० सुनीता सिंह मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका, डा० अजय कुमार अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा० विजय शंकर केसरवानी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, स्वंयसेवी संस्था से पत्रकार सुनील सक्सेना, गणेश पाण्डेय आर०सी० यूनीसेफ, कुशल यादव डी०पी०एम० एन०एच०एम०, श्रीमती राधा शर्मा ए०आर०ओ० (आर०आई०), रोहित कुमार सिंह वी०सी०सी०एम० यू०एन०डी०पी०, डब्लू०एच०ओ० प्रतिनिधि एवं अन्य विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
अभियान का स्लोगन है
एक भी बच्चा छूट गया, संकल्प हमारा टूट गया । दो बूँद हर बार, ताकि जीत रहे बरकरार…

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *