बाँदा। बीते शनिवार को जिलाधिकारी बांदा श्री नागेंद्र प्रताप की अध्यक्षता में तहसील नरैनी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि जन-शिकायतों को प्राथमिकता पर लेते हुए उनका निस्तारण गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्धता के साथ किया जाए। साथ ही
इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए अन्यथा कार्यवाही होगी।
बतलाते चले कि इस सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील नरैनी में कुल 65 आवेदन पत्र प्राप्त हुए है। जिलाधिकारी ने मौके पर 4 जन शिकायतों का निस्तारण करते हुए प्रकरणों को सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को इस निर्देश के साथ दिये गये कि सम्बन्धित आवेदन पत्रों को गम्भीरता से लेते हुए समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराया जाएगा। उक्त समाधान दिवस में राजस्व, पुलिस, विकास, समाज कल्याण व अन्य विभागों से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त हुए।
वहीं सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील नरैनी में पुलिस विभाग से सम्बन्धित समस्याओं को सुनते हुए उनके त्वरित निराकरण गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों को दिये गए।
नरैनी के सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील नरैनी में मुख्य विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश मौर्य, जिला विकास अधिकारी, सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी नरैनी, क्षेत्राधिकारी पुलिस, तहसीलदार नरैनी सहित सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।