बाँदा। ज़िले मे आज मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बांदा ने पं. दीनदयाल उपाध्याय वृहद पशु आरोग्य शिविर मण्डल स्तरीय का आयोजन ग्राम पंचायत सिंधनकला मंगल दल मैदान विकास खण्ड जसपुरा जनपद किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता श्री आयोध्या प्रसाद सिंह पूर्व राज्यमंत्री उत्तरप्रदेश पिछडा वर्ग वित्त एवं विकास निगम, निवर्तमान अध्यक्ष बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड द्वारा की गई। वहीं शिविर आयोजन के प्रचार-प्रसार के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा विशेष टीम गठित की गयी है। उक्त शिविर का शुभारम्भ, गौ पूजन, पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन करके किया गया।
पशुओं का पंजीकरण-
इस शिविर में कुल 8380 पशुओं का पंजीकरण किया गया है। जिनमें कुल 1001 सामान्य पशु चिकित्सा, 28 बधियाकरण, 63 शल्य चिकित्सा, 5987 कृमिनाशक दवापान, 35 कृत्रिम गर्भाधान, 952 टीकाकरण एवं 261 बांझपन किया गया है। कार्यक्रम में मण्डल के विभिन्न जनपदों से आये हुए पशु चिकित्साविदों द्वारा पशुपालन सम्बन्धी तकनीकी जानकारियाँ दी गयी।
कृषि विज्ञान केन्द्र ने दी जानकारी-
बाँदा कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय बाँदा से आये हुए वैज्ञानिक डा. श्याम सिंह द्वारा कृषि एवं पशुपालन को एक ही सिक्के के दो पहलू बताते हुए मृदा पोषण पर विस्तृत चर्चा की गयी। वहीं डा. हरिमोहन श्रीवास्तव निदेशक, जैविक ग्राम अतर्रा द्वारा जैविक खेती पर विस्तृत जानकारी दी गयी। श्री सतीश कुमार, भारतीय स्टेट बैंक के प्रतिनिधि द्वारा केसीसी पशुपालन घटक पर विशेष चर्चा की गयी। शिविर मे बायफ से आये श्री रामहित कुशवाहा ने पशुपालकों को कृत्रिम गर्भाधान से सम्बन्धित जानकारियाँ दी गई। शिविर मे एमवीयू के जिला समन्यवक श्री हरगोविन्द ने पशुपालकों को 1962 की उपयोगिता बतायी एवं पशुपालकों को आ रही कठिनाईयों के निराकरण से सम्बन्धित उपाय बताये गए है। शिविर में पशुपालन विभाग द्वारा संचालन सभी कार्यक्रमों का अलग-अलग स्टाल लगाकर विस्तृत जानकारी दी गयी है। इसके अतिरिक्त एनजीओ बुकस, इण्डिया, आईसीआईसीआई फाउण्डेशन बायफ द्वारा भी प्रतिभाग कर जानकारी दी गयी। इस मेले का प्रारम्भ प्रातः 8:00 बजे से किया गया कार्यक्रम अध्यक्ष द्वारा शिविर में अपार जन समुदाय की उपस्थिति ( पशुपालक ) से प्रसन्नता जाहिर किया गया। मेले में पशुओं को बांधने, चारा एवं पानी की व्यवस्था की गयी। कार्यक्रम का संचालन डा. गोविन्द कुमार यादव उप निदेशक एवं डा. राजेन्द्र कुमार उप निदेशक, मण्डल मुख्यालय बाँदा एवं डा. एसके बैस मुख्य पशु चिकित्साधिकारी बाँदा द्वारा किया गया। जिसमें डा. रमेश कुमार सिंह, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सदर बाँदा,
डा. रवीन्द्र कुमार, पशु चिकित्साधिकारी जसपुरा द्वारा मुख्य भूमिका निभाई गयी एंव मुख्य पशु चिकित्साधिकारी हमीरपुर एवं महोबा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अपर निदेशक ग्रेड-2 पशुपालन विभाग, चित्रकूटधाम मण्डल, बाँदा डा. विपिन कुमार गर्ग एवं निदेशालय स्तर से नामित नोडल अधिकारी डा. भारत भूषण उप निदेशक, केन्द्रीय प्रयोगशाला लखनऊ के मार्गदर्शन में सकुशल सम्पन्न हुआ। शिविर में आये समस्त अधिकारी / कर्मचारी एवं पशु असपालकों का डा. रवीन्द्र कुमार पशु चिकित्साधिकारी जसपुरा द्वारा अभार व्यक्त किया गया एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री मनमोहन सिंह जी के निधन एवं राजकीय शोक पर 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर शिविर का समापन किया गया।