जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे ज़िला स्वास्थ्य समिति एवं पोषण बैठक... | Soochana Sansar

जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे ज़िला स्वास्थ्य समिति एवं पोषण बैठक…

बाँदा। आज जिलाधिकारी श्री नगेन्द्र प्रताप की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति एवं पोषण अभियान के अन्तर्गत जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में जिलाधिकारी ने आशाओं एवं आशा संगनी की चयन प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिया है। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों का मेडिकल काॅलेज एवं महिला चिकित्सालय में अवशेष भुगतान को शत् प्रतिशत रूप से कराये जाने के निर्देश प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को दिया। जिलाधिकारी ने आशाओं का भुगतान महुआ, बिसण्डा में लम्बित होने पर तत्काल कराये जाने के निर्देश दिया। वहीं प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं सहित सभी गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन कराते हुए उनकी सभी एएलसी जांच कराये जाने तथा मातृ एवं बाल मृत्यु की समीक्षा करते हुए बाल मृत्यु होने के कारणों की पहचान करने के निर्देश दिये, जिससे कि चिकित्सा सुविधाओं में ध्यान दिया जा सके।

जिलाधिकारी ने परिवार नियोजन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के अनुरूप कार्य को पूर्ण करने तथा लाभार्थियों का समय से भुगतान कराये जाने के निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने नियमित टीकाकरण के अन्तर्गत बच्चों के टीकाकरण हेतु ड्यू लिस्ट आशा व एएनएम द्वारा ठीक प्रकार से बनाये जाने तथा छूटे बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण कराये जाने के निर्देश दिया। उन्होंने आयरन सीरप छ माह से पाॅच वर्ष तक के बच्चों को वितरण कराये जाने हेतु प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया तथा आरबीएसके की टीमों द्वारा आंगनबाडी एवं विद्यालय के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराये जाने के निर्देश दिया। बैठक मे जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों, बीडी सिगरेट पीने वालों व सूगर पीडित तथा जिन घरों में क्षय रोग से सम्बन्धित मरीज रहे हों उनकी जांच करते हुए टीबी रोगियों की स्क्रीनिंग एवं चिन्हित किये जाने के निर्देश दिये, जिससे इस रोग की रोकथाम की जा सके। जिलाधिकारी ने कुष्ठ रोग नियंत्रण कार्यक्रम केे अन्तर्गत 30 जनवरी से 13 फरवरी, 2025 तक जागरूकता अभियान चलाये जाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के समस्त चिकित्सा अधिकारियों को दिया। उन्होंने 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाये जाने के कार्य में तेजी लाये जाने के निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने पोषण अभियान के अन्तर्गत जिला पोषण समिति की बैठक में रिक्त आंगनबाडी कार्यकत्रियों की चयन प्रक्रिया को पूर्ण किये जाने हेतु शीघ्र कार्यवाही किये जाने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिया। हर आंगनबाडी केन्द्र पर एमडीएम पंजिका बनाये जाने तथा गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को नियमित रूप से पोषाहार वितरण किये जाने के निर्देश दिया। उन्होंने पोषण ट्रैकर एप में आधार सत्यापन कराये जाने तथा सभी 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का वजन लेकर चार्ट तैयार कराये जाने के निर्देश मुख्य सेविकाओं को दिया। उन्होंने सभी ब्लाकों में आंगनबाडी कार्यकत्रियों का पोषण ट्रैकर एप व अन्य कार्यों के सम्पादन हेतु प्रशिक्षण कैम्प आयोजित किये जाने के निर्देश डीपीओ को दिया। वहीं अवशेष आंगनबाडी केन्द्रों का निर्माण किये जाने हेतु भूमि का चयन राजस्व विभाग से कराकर शीघ्र प्रस्ताव दिये जाने के निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने अवशेष आंगनबाडी केन्द्रों में शौचालयों का निर्माण कार्य शीघ्र खण्ड विकास अधिकारी से समन्वय कर पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिया। उन्होंने आंगनबाडी केन्द्रों में विद्युतीकरण का कार्य भी शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिया। आज की इस पोषण बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ अनिल कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *