जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश ने बताया कि दिनांक 26 जनवरी 2021 को प्रातःकाल 06ः30 बजे से नगर व ग्रामीण क्षेत्र के सभी कालेजों एवं स्कूलों के विद्यार्थियों तथा नागरिक सुरक्षा संगठन की टोलियों द्वारा बैण्ड बाजे सहित प्रभात फेरी निकाली जायेगी। इस प्रभात फेरी में बच्चों के हाथों में राष्ट्रध्वज रहेंगे तथा वह अपनी स्कूल की यूनीफार्म में रहेगें जिससे जनसमुदाय को इस महत्वपूर्ण पर्व के गरिमा की जानकारी हो सके। इस कार्यक्रम हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लखनऊ, उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा लखनऊ, चीफ वार्डेन नागरिक सुरक्षा लखनऊ संयोजक होगें।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य विकास अधिकारी लखनऊ ग्राम पंचायतों ग्राम सभा स्तर के पदाधिकारियों की प्रभात फेरी निकलवाने की व्यवस्था करेंगे जिला विद्यालय निरीक्षक समय से स्कूल कालेजों/मदरसों को प्रभात फेरी में सम्मिलित करने हेतु निर्देशित किया गया है।
उन्होंने बताया कि उपनियंत्रक, नागरिक सुरक्षा, लखनऊ समस्त सम्बन्धित विभागों से सम्पर्क करके उक्त आयोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करेने के निर्देश दिये गये है।
जिला सूचना कार्यालय लखनऊ प्रभात फेरी- लखनऊ-22 जनवरी 2021
Like us share us